हिड़मा सहित सीनियर माओवादी कैडर सोनू, विनोद, जयमन, नंदू एवं अन्य कई माओवादी कैडर कोरोना बीमारी से संक्रमित होने की जानकारी प्राप्त हो रही है,

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर दिनांक 24 जून 2021 को सीपीआई माओवादी संगठन के तेलंगाना स्टेट कमेटी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सेन्ट्रल कमेटी सदस्य हरिभूषण एवं महिला नक्सली कमाण्डर भारतक्का उर्फ बुद्रिका की कोरोना बीमारी से मृत्यु होने के बात को स्वीकार किया पहली बार सीपीआई माओवादी संगठन द्वारा नक्सल कैडर में कोरोना संक्रमण के कारण से हो रही मौत की जानकारी को स्वीकार किया है। पूर्व में कोरोना संक्रमण के संबंध में क्षेत्र की जनता एवं खुद की कैडर्स को माओवादी नेतृत्व द्वारा गलत और दिग्भ्रमित जानकारी देकर गुमराह की जा रही थी।


 बस्तर पुलिस के पास PLGA बटालियन क्रमांक 01 की कमाण्डर हिड़मा सहित सीनियर माओवादी कैडर सोनू, विनोद, जयमन, नंदू एवं अन्य कई माओवादी कैडर कोरोना बीमारी से संक्रमित होने की जानकारी प्राप्त हो रही है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।


 पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज  सुंदरराज पी. द्वारा बताया गया कि माओवादी डेरा में कोरोना महामारी संक्रमण की स्थिति काफी भयानक एवं गंभीर है। कम से कम माओवादी नेतृत्व एवं उनके समर्थक द्वारा सत्यता को स्वीकार करते हुये क्षेत्र की जनता और खुद की कैडर्स को कोरोना महामारी संक्रमण के संबंध में दिग्भ्रमित ना करे।


 पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज ने पुनः क्षेत्रवासियों से माओवादी गतिविधियों से दूर रहने की समझाईश दी गई तथा माओवादी कैडर्स से कोरोना बीमारी से बचने हेतु हिंसा छोड़कर शासन-प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण करने की अपील की गई।


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की