दिव्यांग छात्रों को संसदीय सचिव रेखचंद जैन व क्रेडा चेयरमेन मिथिलेश स्वर्णकार ने पढ़ाई के लिए प्रदान किया एंड्रायड मोबाइल

दिव्यांग छात्रों को संसदीय सचिव रेखचंद जैन व क्रेडा चेयरमेन मिथिलेश स्वर्णकार ने पढ़ाई के लिए प्रदान किया एंड्रायड मोबाइल


अब अपना भविष्य संवारने दिव्यांग बच्चों के काम आएगा मोबाइल
 
दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदना दिखाने के लिए नेताद्वय ने माना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर:- कोरोना संक्रमण काल की वजह से लगे लॉकडाउन और स्कूलों में अध्ययन कार्य ऑनलाइन की वजह से कई छात्रों  के सामने विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न हो गई है ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर वर्ग की समस्याओं के निदान में जुटी है।शासन की मंशा है कि कोई भी छात्र का भविष्य किसी सुविधा के अभाव में अंधकार में ना हो जाए।इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा आज संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन व  क्रेडा चेयरमेन मिथिलेश स्वर्णकार के माध्यम से हायर सेकेंडरी आड़ावाल के जयमन ठाकुर,दृष्टिबाधित विद्यालय के सूरदास* *मरकाम,भगत सिंह स्कूल लालबाग के संजय मौर्य को मोबाइल प्रदान किया गया।*विधायक रेखचंद जैन व क्रेडाचेयरमैन मिथिलेश स्वर्णकार ने बताया की प्रदेश की सरकार लगातार गरीब छात्रों एवं  दिव्यांगों के लिए भी बेहतर कार्य कर रही है।इसी के तहत आज तीन दिव्यांग छात्रों को सैमसंग कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन दिया गया।उन्होंने बताया कि अब तक 28 सेट मोबाइल फोन दिव्यांगों को वितरित किए गए हैं एवं आगे भी प्राप्त दस्तावेज के आधार पर जरूरतमंद छात्रों की मदद की जाएगी।इस अवसर पर जनपद सदस्य जीशान कुरैशी, पार्षद राजेश राय,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के राजेंद्र पांडे, देवाशीष चौधरी विकास दुग्गड़ मौजूद रहे।*

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की