आज दिनांक 08 जून 2021 को एनएसयूआई जिला बस्तर द्वारा जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन को ज्ञापन सौंप
आज दिनांक 08 जून 2021 को एनएसयूआई जिला बस्तर द्वारा जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन को ज्ञापन सौंप
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर एवं दंतेश्वरी कन्या महाविद्यालय जगदलपुर में प्राइवेट छात्र छात्राओं से ली जा रही जनभागीदारी शुल्क माफ करने एवं जिन छात्र छात्राओं द्वारा शुल्क ले लिया गया हैं उन सभी छात्र छात्राओं को लिया गया शुल्क वापस करने की मांग की।
जिसपर विधायक जैन ने दोनो महाविद्यालय के प्राचार्यों को फोन कर कल दिनांक 09 जून 2021 को वर्चुअल बैठक में शुल्क माफ करने का प्रस्ताव पारित करने की बात कही, एनएसयूआई माननीय विधायक जी को धन्यवाद ज्ञापित करती है की कोरोना काल को देखते हुए उन्होंने जनहित एवं छात्र हित में निर्णय लिया।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव एवं बस्तर लोकसभा प्रभारी आदित्य सिंह बिसेन, प्रदेश सह सचिव अरुण गुप्ता, प्रदेश सचिव ज्योति राव,प्रदेश सह सचिव माज लीला,संभाग संयोजक हेमंत कश्यप,कार्य. जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, कार्य.जिलाध्यक्ष अंकित सिंह, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष विशाल खंबारी, जगदलपुर ब्लॉक अध्यक्ष फैसल नवी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment