यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 85 वाहन चालकों के विरोध सख्त कार्रवाई कर कुल 25,300 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 85 वाहन चालकों के विरोध सख्त कार्रवाई  कर कुल 25,300 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया

 हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा व उप पुलिस अधीक्षक यातायात पंकज ठाकुर के मार्ग दर्शन में यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाफ के द्वारा जगदलपुर शहर एवं शहर के बाहरी क्षेत्रों में दिनांक 20/06/2021 विभिन्न धाराओं में यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले कुल 85 वाहन चालकों के विरूद्घ सख्ती से कार्यवाही कर कुल 25,300/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।

जिसमें से दो पहिया वाहनों में तीन सवारी बिना हेलमेट के वाहन चालन करने, बिना वर्दी पहने आटो वाहन चलान, बिना हेलमेट के वाहन चालन, मोबाईल से बात करते वाहन चलान करते, नाबालिक द्वारा वाहन चलान बिना परमिट के वाहन चलान, नो पार्किंग में वाहन खड़े करना, रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट रूप से नहीं लिखा होना परमिट शर्तों का उल्लंघन कर मालयानों में सवारी ढोकर ले जाने, यातायात संकेतों का उल्लंघन कर वाहन चलान वाहन मालिक द्वारा धारा 3 व 4 उल्लंघन करना मोबाईल से बात करते वाहन चालन करते-2 प्रकरण एवं परमिट शर्तों का उल्लंघन कर क्षमता से अधिक सवारी ढोकर ले जाना-1 प्रकरण, कुल 3 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन हेतु जिला परिवहन कार्यालय जगदलपुर लाइसेंस भेजी गयी हैं। 

शहर एवं गांव के आमजन से यातायात पुलिस अपील करती हैं कि यातायात नियमों का पालन करें। जिससे वाहन चालक अपनी एवं दूसरों को सुरक्षित रख सकें। भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने से कार्यवाही किया जायेंगा। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की