ब्लैक फंगस से जिला के केशकाल में डिप्टी रेंजर सलाम का दर्दनाक मृत्यु

ब्लैक फंगस से जिला के केशकाल में डिप्टी रेंजर सलाम का दर्दनाक मृत्यु
ब्लैक फंगस से जिला कोण्डागांव में मरने वालों की यह दूसरा घटना


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। ब्लेक फंगस ने केशकाल में पदस्थ 48वर्षीय युवा फारेस्टर श्रवंण सलाम को बनाया अपना निशाना  एम्स अस्पताल रायपुर में उपचार के दरम्यान 16जून को हुई दुखद् मृत्यु सुंदर सुडौल मिलनसार व्यक्ति युवा श्रवंण सलाम अपने मृदु व्यवहार अपने वन विभाग के अलावा आम पब्लिक के बीच भी अपनी खास पहचान बना चुके थे।  श्रवंण सलाम के असमय ही दुखद् निधन से हंसता खेलता खिलता हुआ परिवार उजड गया । श्रवंण सलाम की आत्मा को ईश्वर शांति और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। कोंडागांव जिला में ब्लैक फंगस से होने वाली यह दूसरी मृत्यु है , इसका मतलब ब्लैक फंगस भी पांव पसार रहा है जिससे हम सभी को सचेत हो जाने की सख्त जरूरत है। उल्लेखनीय है, कि ब्लैल फंगस से जिला कोण्डागांव में दो व्यक्ति का दर्दनाक मृत्यु हुआ है जिसमें प्रथम घटना जिला कोण्डागांव के ब्लाॅक माकडी के अंतर्गत ग्राम रांधना में पदस्थ संकुल समन्वयक स्व. फरसुराम मरकाम का दिनांक 28 मई 2021 को एम्स रायपुर में ब्लैक फंगस से मृत्यु हुआ था उस घटना के बाद जिला कोण्डागांव अंतर्गत वन मंडल में केशकाल डिप्टी रेंजर पद पर पदस्थ श्रवण सलाम का एम्स रायपुर में ब्लैक फंगस से इलाज के दौरान 16 जून 2021 को दूसरा घटना हुआ है। श्रवण सलाम का मृत्यु की घटना मिलते ही वन मंडल केशकाल में मातम का माहौल है, जिनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजली देने वन मंडल केशकाल से अनेक कर्मचारी मृतक का गृह घर पहॅुचने का भी जानकारी विभागीय सूत्रों से प्राप्त हुआ है। ब्लैक फंगस से जिला कोण्डागांव से मरने वालो की संख्या बढकर दो होने पर जिलावासी एव ंकेशकाल नगर वासियों में डर एवं खौफ बना हुआ है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की