कोतवाली पुलिस द्वारा गुम हुये मोटर सायकल को ढुंढकर, प्रार्थी को सुपुर्द किया




कोतवाली पुलिस द्वारा गुम हुये मोटर सायकल को ढुंढकर, प्रार्थी को सुपुर्द किया 

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी बलराम कश्यप निवासी टाॅडपाल ने उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि एक सप्ताह पूर्व जगदलपुर संजय मार्केट मे सब्जी क्रय करने आया था जिस दौरान प्रार्थी वाहन मोटर सायकल क्रमांक सी0जी0 17 के0ए0 5572 पार्किग स्थल से गुम हो गया है कि सूचना पर प्रार्थी से आवेदन प्राप्त कर, उक्त मोटर सायकल का लगातार पुछताछ कर, पता तलाश किया जा रहा था।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में सउनि प्रेम पानीग्राही के हमराह आरक्षक भुपेन्द्र नेताम तथा वार्ड पुलिस अधिकारियों व ब्ब्ज्ट की मदद से लगातार पता तलाश किया जा रहा था। खोजबीन दौरान बकावण्ड रोड आसना जंगल मे लावारिस हालात मे मोटर सायकल खडा होने कि सुचना पर स0उ0नि0 प्रेम पानीग्राही ने उक्त स्थान पर जाकर देखा कि आसना के जंगल झाडियो के बीच लावारिस हालत मे मोटर सायकल खडा है जिसे बरामद कर वाहन मोटर सायकल को प्रार्थी को तलब कर तस्दीकी पष्चात् मोटर सायकल सुपुर्दनामा पर वाहन स्वामी को दिया गया। मोटर सायकल मिलने पर प्रार्थी ने समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की