विश्रामपुरी में बिश्राम पेट्रोल पंप की 20 जून 2021 को शुभारंभ में कई लोग शामिल

विश्रामपुरी में बिश्राम पेट्रोल पंप की 20 जून 2021 को शुभारंभ में कई लोग शामिल


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल/विश्रामपुरी। अनुविभागीय केशकाल अंतर्गत ब्लाॅक बडेराजपुर की मुख्यालय विश्रामपुरी में सैकडों अदिवासी भाईयों के गरिमामय उपस्थिति में आदिवासी भाई का पट्रोल पंप बिश्राम मरकाम फ्यूल्स के नाम से शुभारंभ 20 जून 2021 को हुआ है। शुभारंभ 



अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के विश्रामपुरी ब्लाॅक इकाई के समाज प्रमुख व सदस्य गणों के अलावा विश्रामपुरी क्षेत्र के अनके नगरवासी एवं क्षेत्र वासी उपस्थित रहे इस मौके पर जय जिम्मेदारी, जय बुढा मुदिया, जय लिंगो मुदिया दिनांक 20 जून 2021 दिन रविवार को पुरखा पेन मंगलू भूमियार, बुकरा ठाकुर, सोन कुंवर बाबा, कज्जा भुमियार, चंदर पाठ, मिशिर भूमियार, कोड़ा भूमियार, के असीम कृपा से और यायाल बाबो के आशीर्वाद से नवीन भारत पेट्रोल पंप बिश्राम मरकाम  फ्युल्स  का शुभारंभ गांव के मांझी मुखिया, गायता पटेल, समाज प्रमुख के कर कमलों से पंप के सामने पेन पुरखाओ का अर्जी विनती कर  गयांता , समंधान और परिवार के सदस्यों के द्वारा पेट्रोल शुभारम्भ रिबन काट कर शुभारंभ किया गया। 
शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित अतिथिगण रामचरण शोरी, इमरान आडवाणी, जफर आडवाणी, हरेस राय, साजिद आडवाणी एवं व्यापारी संघ के द्वारा एम्बुलेंस में निःशुल्क 3000 रू. का डीजल  डाला गया। उसके बाद बिश्राम मरकाम फ्युल्स परिवार के द्वारा उपस्थित सभी अतिथिगणों का मुंह मीठा किया गया और आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद लिए और हमेशा बिश्राम मरकाम फ्युल्स साथ बने रहने कि बात कहेस
शुभारंभ मे रहे अतिथिगण मंगलू मरकाम गायंता, देवेन्द्र मरकाम माता पुजारी, सरुराम ठाकुर पटेल, विधायक संतराम नेताम, अश्वनी कांगे, नारायण मरकाम, रिकेश नेताम, सोमनाथ पिटाई, धन्नू मरकाम, मनोज मरकाम, सोन साया मरकाम , बासी मरकाम, बुधराम मरकाम, डॉ. नरेंद्र मरकाम, हीरा मरकाम, ईमरान आडवाणी , जफर आडवाणी, सी. एस. नाग, चंदन नेताम, दलसाय परस्ते, रामचरण शोरी, श्रीमती कुमारी मरकाम,  गीता नेताम, सोना मरकाम, पंडी मंडावी, राजऊ नेताम, भुनेश साहू, रामचंद्र मरकाम, संजू सुब्रमनियन, बुधराम मंडावी, शंकर मरकाम, हिरामन मरकाम, हेमलाल मरकाम, महेश ठाकुर प्रेम साहू, सगनु निषाद, शंभू चंदेकर, बंशी मंडावी, शिव नेताम, उमेश नाग   । 
अतिथियों को स्वागत सेवा जोहार किए बलानाथ, फरसू, सोमनाथ, गंगाराम, बंशीलाल, मालतू, सगराम, देवीलाल, रजारूपेंद्र, कोयतुर संतोष, ईश्वर, बिरेंद्र, सुन्हे र, लक्ष्मण, हेमलाल, लखन, विदेश, संतु, अजय, बलदेव, राजेश, कबिलाल, सेवक, भूनेश, देवानंद, हिरामन, जुगसिंह, अनिल, सुनील, श्रवण, चमन, शंकर, तरुण, राकेश, लगनू, हरिशचंद्र, जगन्नाथ, दिलीप, बेदिलाल एवं समस्त विश्राम मरकाम परिवार और के बी के एस मित्रगण उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की