नाबालिक से हुआ बलात्कार पुलिस ने किया चंद घंटो में आरोपी को गिरफ्तार

नाबालिक से हुआ बलात्कार पुलिस ने किया चंद घंटो में आरोपी को गिरफ्तार

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर विश्रामपुरी/केशकाल मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी चैकी बांसकोट थाना विश्रामपुरी में आकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 15.06.2021 को ग्राम कोटवार बिरेन्द्र शोरी प्रार्थी की अपचारी बालिका को बैंक का पासबुक बनाने के नाम से बहला फुसलाकर माकड़ी जाने वाले रोड़ के पास वाले जंगल में ले जाकर उसके कपड़े उतार कर उसके साथ गलत काम किया है जिससे उसके गुप्तांग में दर्द होना बता रही है प्रार्थी के द्वारा पेश लिखित आवेदन पर से प्रथम दृष्टया अपराध धारा सदर पाये जाने से भा0द0वि0 की धारा 376 ग (ख) 376 (3) पास्को लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण अधि. की धारा 5,6 कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी बिरेन्द्र शोरी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को गवाहों के समक्ष दिनांक 16.06.2021 के 09ः30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दिया गया है। आरोपी न्यायिक रिमाण्ड में है सम्पूर्ण कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक  सिद्वार्थ तिवारी के निर्देशन में एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री अमीत पटेल के पर्यवेक्षण में निरीक्षक - रविशंकर ध्रुव थाना प्रभारी विश्रामपुरी, उप निरीक्षक प्रमोद कतलाम, उप निरीक्षक - संतोष सिंह, आर. 194 मयालू नेताम की अहम् भूमिका रही है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की