सीईओ जिला पंचायत ने किया तीरथगढ़ गोठान में बीजा लाडू के लिए स्टीकर का उद्घाटन



सीईओ जिला पंचायत ने किया तीरथगढ़ गोठान में बीजा लाडू के लिए स्टीकर का उद्घाटन


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 16 जून 2021/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती ऋचा प्रकाष चैधरी ने आज दरभा विकासखण्ड के ग्राम तीरथगढ़ के गोठान में बीजा लाडू के लिए स्टीकर का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि बस्तर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तीरथगढ़ में सैलानियों को आकर्षित करने तथा पर्यटन को बढावा देने हेतु महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा गोबर एवं मिट्टी में पौधों के बीज डालकर बीजा लाडू का निर्माण किया गया है। तीरथगढ़ क्षेत्र में आने-वाले पर्यटकों को यह बीजा लाडू प्रदान किया जाएगा। पर्यटक बीजा लाडू को किसी भी खाली अथवा बंजर जमीन या जंगल में इसके रोपण के लिए फेंक कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती ऋचा प्रकाश चौधरी ने पर्यावरण के संरक्षण हेतु शुरू किए गए जिला प्रशासन की अभिनव प्रयास की सराहना की । इसके अलावा उन्होंने बीजा लाडू के निर्माण कार्य में महिला स्व-सहायता समूहों भूमिका की भी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए समूह के महिलाओं का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान सीईओ श्रीमती चैधरी ने दरभा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर मनरेगा के कार्यो के अलावा नवीन ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, स्कूल, छात्रावास आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम  कौशल तेंदुलकर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की