गम्हरी निवासी बेवा दशहरी बाई सेन की सुना मकान से चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार व जेल भेजा

गम्हरी निवासी बेवा दशहरी बाई सेन की सुना मकान से चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार व जेल भेजा


हिंदुस्तान समाचार केशकाल। प्रार्थीया बेवा दशरी बाई सेन पित स्व. अशोक सेन जाति नाई उम्र 32 साल निवासी गम्हरी पटेलपारा चैकी बांसकोट जिला कोण्डागांव छ.ग. ने चैकी आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 02 जून 2021 को शाम करीबन 6ः00 बजे घर में ताला बंद करके अपनी मां मोती बाई के घर सोने के लिए अपनी बच्ची महिमा सेन के साथ चली गयी थी जब वह वापस अपने घर दिनांक 03 जून 2021 को सूबह 06ः00 बजे आयी तो देखी घर के छत को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में खपरा को हटाकर अंदर प्रवेश कर संदूक (पेटी) में रखे नगदी रकम 14000 रू. एवं धान विक्रय का 8000 रू. गोदी कार्य किया गया मजदूरी का रकम जुमला 22000 रू. (बाईस हजार रूपये) को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 46/2021 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देशन पर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री अमित पटेल के पर्यवेक्षण में आरोपी पता तलाश हेतु टीम गठित कर मुखबीर सूचना पर दिनांक 06 जून 2021 को आरोपी के गृह ग्राम गम्हरी में दबिश दिया मिलने पर हिरासत में लेकर आरोपी 1) शंकर लाल बघेल पिता स्व. चमरा राम बघेल जाति गांडा उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी पटेलपारा 2) डिकेश्वर बघेल पिता मोहन लाल बघेल जाति कलार उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी गम्हरी पटेलपारा चैकी बांसकोट जिला कोण्डागांव छ.ग. को गवाह धनीराम नेता व गोर्वधन कश्यप निवासी गम्हरी के समक्ष पूछताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा अपराध घटित करना कबूल करने से दिनांक 06 जून 2021 को विधित गिरफ्तार किया गया आरोपीगणों से 1 नग मोबाईल इन्टेक्श का किमती 4500 रू. एवं नगदी रकम 2700 रू. जुमला 7200 रू. दोनो आरोपी से जप्त किया गया एवं दिनांक 07 जून 2021 को न्यायीक रिमांड पर जेल भेजा गया। उपरोक्त जानकारी थाना प्रभारी विश्रामपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव को प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना पर मामला की पुष्टि किया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की