विधायक संतराम नेताम की हाथों से केशकाल नवीन बस स्टैण्ड जनता के लिए समर्पित की

विधायक संतराम नेताम की हाथों से केशकाल नवीन बस स्टैण्ड जनता के लिए समर्पित की

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। बहु प्रतिक्षित नवीन बस स्टैण्ड केशकाल दिनांक 18 जून 2021 को संतराम नेताम लोक प्रिय विधायक केशकाल के हाथों से जनता के लिए समर्पित की 18 जून 2021 को नगर पंचायत केशकाल द्वारा नवीन बस स्टैण्ड की नवीन भवन को लोकर्पण कार्यक्रम मे ंपहॅुचे संतराम नेताम मुख्य अतिथि रहे विशिष्ट अतिथिगण में महेन्द्र नेताम जनपद अध्यक्ष, गिरधारीलाल सिन्हा व नगर के वरिष्ठ नागरिक कानमल जैन व रोशन जमीर खान अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष केशकाल की अध्यक्षता में 

जोशिला व उत्साह का वातावरण में सफलता के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथिगणों का स्वागत नामेश कावडे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत केशकाल सहित रोशन जमीर खान, बिहारी लाल शोरी एवं पार्षद गण एवं कांग्रेस नेताओं द्वारा किया गया है। केशकाल के नवीन बस स्टैण्ड का नाम नगर क्षेत्र के पूर्व सांसद व पूर्व विधायक रहे स्व. लंबोदर जी बलिहार के नाम से आम जनता के लिए समर्पित की इस अवसर पर बडी संख्या नगरवासी एवं जन प्रतिनिधिगण के अलावा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता राजेन्द्र नेताम द्वारा किया गया है, कार्यक्रम में पुलिस की कडी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की तैयारी नगर पंचायत केशकाल के समस्त अधिकारी, कर्मचारी द्वारा किया गया था। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की