कोतवाली पुलिस द्वारा लेपटाॅप ढुंढकर, प्रार्थी को सुपुर्द किया गया

                

कोतवाली पुलिस द्वारा लेपटाॅप ढुंढकर, प्रार्थी को सुपुर्द किया गया

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी अविनाश समरथ निवासी नेगानार ने उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि एक डेढ़ माह पूर्व जगदलपुर अपने दोस्त के घर आया था जिस दौरान प्रार्थी का एच0पी0 कंपनी का लेपटाॅप कहीं गुम हो गया है कि सूचना पर प्रार्थी से आवेदन प्राप्त कर, उक्त लेपटाॅप का लगातार पुछताछ कर, खोजबीन किया गया जा रहा था।
जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय,  दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक चोवादास गेंदले हमराह आरक्षक प्रकाश नायक, रवि सरदार तथा वार्ड पुलिस अधिकारियों की मदद से लगातार पता तलाश किया जा रहा था। खोजबीन दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति के माध्यम से वार्ड पुलिस अधिकारी चोवादास गेंदले को सूचना प्राप्त हुआ कि पथरागुडा में एक बैग झाड़ियों के बीच पड़ा मिला है सूचना प्राप्ती के तत्काल मौके पर पहुंचकर कर बैग का तस्दीक किया जिसमें प्रार्थी का लेपटाॅप रखा मिला बाद, प्रार्थी को तलब कर तस्दीकी पष्चात् लेपटाॅप सुपुर्दनामा पर दिया गया। लेपटाॅप मिलने पर प्रार्थी ने समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की