शहर में जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े जुआरियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

              
  
दिनांक-11.06.2021 

 
शहर में जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े जुआरियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही  


 शहर में जुआ खेलने वाले जुआड़ियो पर की गई कार्यवाही
 03 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये
 आरोपियों के कब्जे से नगदी 2190/-रूपये, 04 नग मोबाईल व 04 नग मोटर सायकल कुल जुमला कीमती 1,00000/-रूपये को बरामद किया गया।


 अमित कुमार दुबे, राज धु्रव एवं सन्नी सिंह पर 13 जुआ एक्ट की गई कार्यवाही।
           
      हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर    दिनांक 10.06.2021 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय विद्यायल के पीछे स्ट्रीट लाईट के रोशनी मे अवैध रूप से कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये पैसों का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के हमराह स्टाफ उपनिरीक्षक संजय वट्टी, प्रआर0 चोवादास गेंदले एवं आरक्षक रवि सरदार, गायत्री प्रसाद तारम, सैनिक शिव यादव के टीम को तैयार कर, तत्काल घटनास्थल पहुंचा जहां पर कुछ व्यक्तियांे द्वारा रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले। जिसे मौके पर पुछताछ करने पर अपना नाम 1. अमित कुमार दुबे पिता राम कुमार दुबे उम्र 19 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर 2. राज धु्रव पिता अरूण धु्रव उम्र 20 साल निवासी महारानी वार्ड 3. सन्नी सिंह पिता सुन्दरपाल सिंह उम्र 27 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी दुर्गा मंदिर के पीछे जगदलपुर का होना बताया। मौके पर उक्त आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 2190/-रूपये, व 04 नग मोबाईल तथा मोसा0 पेशन प्रो क्र-CG 17 KA 9242स्कुटी जुपिटर क्र- CG17 KL 3598 एक्टीवा स्कुटी सिल्वर ब्लेक कलर क्र-CG17 KS 9080 तथा टीव्ही0एस0 पिंक व्हाईट कलर क्र0- CG17A 7143 व तास के 52 पत्ते जुमला कीमती 1,00000/-रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। 

आरोपी- 1. अमितकुमार दुबे पिता रामकुमार दुबे उम्र 19 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर 2. राज धु्रव पिता अरूण धु्रव उम्र 20 साल निवासी महारानी वार्ड 3. सन्नी सिंह पिता सुन्दरपाल सिंह उम्र 27 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी दुर्गा मंदिर के पीछे जगदलपुर।
बरामद- नगदी रकम नगदी 2190/-रूपये, एवं 04 नग मोटर सायकल, 04 नग मोबाईल व तास के 52 पत्ते कुल जुमला कीमती-1,00000/-रूपये।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की