डीहीपारा केशकाल निवासी पूर्व रेंजर मंगलुराम नेताम का केशकाल में निधन
डीहीपारा केशकाल निवासी पूर्व रेंजर मंगलुराम नेताम का केशकाल में निधन
स्व. मंगलूराम नेताम 64 वर्ष विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। डीहीपारा वार्ड नम्बर 08 नगर पंचायत केशकाल निवासी एवं पूर्व रंेजर मंगलूराम नेताम का पिछले कई महीनों से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होकर अपना निवास डीहीपारा में दिनांक 10 जून 2021 को निधन हुआ है, मृतक का जन्म स्थान विकासखण्ड केशकाल अंतर्गत ग्राम मस्सुकोकोडा के मूल निवासी रहे किन्तु स्व. मंगलुराम नेताम वर्ष 2014 से नगर पंचायत केशकाल अंतर्गत वार्ड क्रं. 08 डीहीपारा (बोरगांव) में स्वयं का क्रय भूमि पर घर बनाकर निवासरत रहे। परिवार सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व. मंगलूराम नेताम का धर्म पत्नी पिछले 2 साल पूर्व स्वर्गवास हुआ था जिनका कोई संतान नहीं था, अपना परिवार के एक लडका षरानंद मरकाम को बचपना से अपना पास रखकर उनका भरण पोषण किया जा रहा था 64 वर्षीय स्व. मंगलूराम नेताम सन् 1980-81 से वन विभाग के वनपाल पद में सर्वप्रथम दक्षिण बस्तर सुकमा तथा सन 1995 में वन परिक्षेत्र केशकाल में डिप्टी रेंजर पद पर अपना सेवा दी। तत्पश्चात् इनका स्थानांतरण फरसगांव में हुआ फरसगांव से रंेजर पद पर अंतागढ़ ब्लाॅक के आमाबेडा में वन परिक्षेत्र अधिकारी रहे आमाबेडा से कोण्डागांव तथा कोण्डागांव से वन सेवा से रिटायरमेंट हुआ था। मृतक मंगलूराम नेताम को स्वास्थ्य खराब होने पर इन्हे विशाखापटनम् आंध्राप्रदेश की एक निजी अस्पताल में लेजाकर चेकअप कराने पर डाॅक्टर द्वारा इन्हे कैंसर बीमारी होने की शंका जाहीर किया था। तत्पश्चात् वर्ष 2019 में रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर में चेक कराने पर कैसंर होने की पुष्टि की थी। साथ ही कैंसर बीमारी के साथ टी.बी. व पत्थरी का भी बीमारी था। जिससे वे कमजोर होने के साथ डीहीपारा निवास में दिनांक 10 जून 2021 दिन गुरूवार को इनका स्वर्गवास हुआ है। विधि के विधान के आगे हम सभी नतमस्तक है। ईश्वर की चरणों में इनके आत्मा की शांती के लिये स्थान मिले। पूर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी स्व. मंगलूराम नेताम का पंचनहावन कार्यक्रम दिनांक 13 जून 2021 दिन शनिवार को गृह ग्राम मस्सुकोकोडा घर में होगा। स्वं मंगलूराम नेताम का निधन से वनमंडल केशकाल के अधिकारी/कर्मचारियों सहित केशकाल नगर वासियों ने भी मृत आत्मा की शांती के लिये श्रद्धा सूमन अर्पित की है।
Comments
Post a Comment