कोतवाली पुलिस ने चंद घण्टें में सुलझायी अंधे कत्ल की गुत्थी



 कोतवाली पुलिस ने चंद घण्टें में सुलझायी  अंधे कत्ल की गुत्थी


आरोपी पति ने कुल्हाडी से हमला कर किया अपनी ही पत्नी की हत्या
 पत्नी द्वारा बास्ता बेचकर शराब पीने से मना करने पर, पति ने  दिया घटना को अंजाम


  घटना ग्राम धुरगुडा आवास प्लाट का मामला
 
 जप्त-घटना कारित कुल्हाडी
 नाम आरोपी - 
बुधराम नाग पिता मुंडरु राम नाग उम्र- 56 वर्ष, निवासी धुरगुडा, जिला बस्तर छ0ग0। 
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर ग्राम धुरगुडा में हुए एक महिला की हत्या की गुत्थी को कोतवाली पुलिस ने चंद घण्टों में सुलझाने में सफलता हासिल किया गया है। ज्ञात हो कि दिनांक 26.06.2021 को ग्राम धुरगुडा में मामले की मृतका सुखटी बाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या किया गया था मामले में थाना कोतवाली में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ,के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक, हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में अनुसंधान हेतु टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। दौरान विवेचना के मामले में मृतका सुखटी बाई के पति बुधराम नाग के द्वारा अपने घर से  बास्ता/करील को  बेचकर शराब पीने की नीयत से जा रहा था जिसे मृतका द्वारा बेचने एवं शराब सेवन करने से मना करने पर बुधराम नाग के द्वारा अपने कुल्हाडी से, पत्नी सुखटी बाई पर प्राणघातक हमला कर हत्या कर देना पाया गया। मामले में अरोपी बुधराम नाग को घेराबंदी कर पकड़ा गया है! जिससे पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है घटना में प्रयुक्त हथियार-कुल्हाडी को जप्त कर आरोपी बुधराम नाग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है। 
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी:-
निरीक्षक -  एमन साहू  
उप निरी0 - पीयूष बघेल, गुनेश्वरी नेरटी  
आरक्षक - बबलू ठाकुर, रवि ठाकुर, रवि सरदार,  गायत्री ताराम, शिव यादव 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की