मंत्री कवासी लखमा प्रथम केशकाल आगमन पर विधायक सहित कांग्रेस जनों ने की जोशीला स्वागत
मंत्री कवासी लखमा प्रथम केशकाल आगमन पर विधायक सहित कांग्रेस जनों ने की जोशीला स्वागत
घाटी पंचवटी राष्ट्रीय राजमार्ग से बस स्टैण्ड तक कांग्रेस ने बाइक रैली निकाली
प्रभारी मंत्री का नगर आगमन पर बस स्टैण्ड समीप में कुछ समय सड़क जाम रहा
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल बस्तर संभाग के इकलौते कैबिनेट मंत्री बने सुकमा के श्री कवासी लखमा को छ0ग0 मुख्यमंत्री व शासन के तरफ से जिला कोण्डागांव का नया प्रभारी मंत्री बनाया है इसके पूर्व में कोण्डागांव जिला प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार थे जिनके स्थान पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा को कोण्डागांव ंिजले के साथ संभाग के अन्य जिले का भी प्रभारी मंत्री बनाया गया है। प्रथम प्रभारी मंत्री बनने के बाद श्री कवासी लखमा का कोण्डागांव जिला आगमन दिनांक 27/06/2021 को हुआ है। इस अवसर में रायपुर से कोण्डागांव आगमन पर सर्व प्रथम फूलों की घाटी में स्थित मां तेलीन सत्ती माता मंदिर में जाकर पूजा अचर्ना कर माता जी की आशिर्वाद ली कोण्डागांव जिला की प्रवेश विकास खण्ड केशकाल पहुंचने पर घाटी के ऊपर पंचवटी प्रवेश द्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर प्रभारी मंत्री का जोशीला स्वागत विधायक श्री संतराम नेताम सहित पार्टी के सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारियों द्वारा की क्षेत्र के सैकडों कार्यकर्ताओं द्वारा मोटर साइकल बाइक रैली निकालकर जोशीला स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री का महिलाओं द्वारा आरती उतारकर स्वागत की। रास्ते में विश्रामपुरी चैराह में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया। तत्पश्चात विशेष रूप से सजाए हुए स्वागत कार्यक्रम वाहन में सवार होकर बस स्टैण्ड केशकाल पहुंचने पर प्रभारी मंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी के साथ नये बस स्टैण्ड में आयोजित मंच में जनपद अध्यक्ष महेन्द्र नेताम एन0एस0यू0आई0 जिला के अध्यक्ष पिताम्बर नाग, ब्लाक कांग्रेस कमेटी केशकाल अध्यक्ष राजेश नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, राजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने मंच पर प्रभारी मंत्री का फूल माला के साथ जोशीला स्वागत किया। प्रभारी मंत्री द्वारा मंच से उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके स्वागत के लिए हाथ हिलाते हुए मंच से सभी का धन्यवाद व अभिवादन किया तत्पश्चात फरसगांव कोण्डागांव में प्रभारी मंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए कोण्डागांव के लिए जल्दी प्रस्थान किया गया है।
पार्टी की ओर से विशेष रूप सजा हुआ वाहन में श्री लखमा व संतराम नेताम व अन्य वरिष्ठजनों द्वारा सवार होकर मोटर साइकल रैली की जोशीला स्वागत के साथ बस स्टैण्ड पहुंचे। अभिवादन के लिए आकर्षक सजा हुआ वाहन में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के साथ संतराम नेताम विधायक केशकाल,, वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण सगीर अहमद कुरैशी, धन्नूराम मरकाम के साथ अन्य वरिष्ठ जनों के साथ स्वागत वाहन में सवार होकर मनोज तिवारी अध्यक्ष युवक कांग्रेस विधानसभा केशकाल के साथ वाहन के सामने सैकडों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी का झंडा लगे मोटर साइकल रैली के साथ प्रभारी मंत्री नगर बस स्टैण्ड केशकाल पहुंचे बस स्टैण्ड में प्रभारी मंत्री के प्रथम आगमन पर आतिशबाजी व फूल माला से स्वागत किया। यहां जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पीताम्बर नाग, महेन्द्र नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश नेताम, रोशन जमीर खान, राजेन्द्र सिंह ठाकुर के साथ अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री कवासी लखमा की प्रथम नगर आगमन पर बडी फूल माला से जोशीला स्वागत किया मंच पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को प्रभारी मंत्री ने हाथ उठाकर सभी का मंच से अभिवादन किया। तत्पश्चात संतराम नेताम के साथ फरसगांव कोण्डागांव की ओर प्रस्थान किया क्योंकि प्रभारी मंत्री का सभा व संबोधन जिला मुख्यालय कोण्डागांव में होने पर केशकाल से बिना संबोधन किये जल्दी ही कोण्डागांव प्रस्थान किया।
प्रभारी मंत्री का नगर आगमन से राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ समय बंद रहा
मंत्री जी कवासी लखमा की जिला कोण्डागांव का प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन अवसर पर कुछ समय के लिये बस स्टैण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग आवागमन बाधित हुआ जिसे पुलिस के प्रयास से जल्द से जल्द बहाल किया गया है।
Comments
Post a Comment