मुख्यमंत्री बस्तरवासियों को दिए 167 करोड़ रुपए से अधिक के 70 विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री बस्तरवासियों को दिए 167 करोड़ रुपए से अधिक के 70 विकास कार्यों की सौगात
वर्चुअल माध्यम से किया 24 विकास कार्यों का लोकार्पण और 46 विकास कार्यों का शिलान्यास
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 21 जून 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बस्तरवासियों को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से 167 करोड़ 17 लाख से अधिक राशि के 70 विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें लगभग 67 करोड़ 90 का 24 कार्यों का लोकार्पण के साथ ही 99 करोड़ से अधिक राशि के 46 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री ने किया बस्तर पपीते को लांच
मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर बस्तर पपीते को लांच किया। उल्लेखनीय है कि आधुनिक कृषि से दूर रहने वाले दरभा विकासखंड के तीरथगढ़, मुनगा और मामड़पाल के किसानों द्वारा लगभग 30 एकड़ क्षेत्रफल में हाईटेक तरीके से पपीते की खेती की जा रही है। यह क्षेत्र अब पपीते की खेती के लिए अपनी पहचान स्थापित की जा रही है।
किसानों द्वारा उत्पादित लेमनग्रास की मार्केटिंग के लिए सन एग्रो के साथ एमओयू
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में ढोढरेपाल में माता हिंगलाजिन औषधि उत्पादक समूह द्वारा लगभग 50 एकड़ क्षेत्रफल में की जा रही खेती के मार्केटिंग के लिए सन एग्रो के साथ एमओयू किया गया। मुख्यमंत्री ने इसकी प्रशंसा करते हुए क्षेत्र में पिपरमेंट की खेती को भी बढ़ावा देने को कहा।
बस्तर के पर्यटन मानचित्र के साथ ट्रेवल बस्तर डॉट कॉम वेबसाइट लॉन्च
मुख्यमंत्री बघेल द्वारा बस्तर में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां के पर्यटन मानचित्र तथा ट्रेवल बस्तर डॉट कॉम वेबसाइट को लांच किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक और पुरातात्विक स्थलों से भरपूर बस्तर के इस पर्यटन मानचित्र और वेबसाइट से पर्यटकों को सहायता मिलेगी। इससे क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ेगी, जिसका लाभ क्षेत्र में रोजगार सृजन के क्षेत्र में मिलेगा।
थिंक बी के लोगो को किया लांच
बस्तर संभाग के सभी उच्च शैक्षणिक संस्थाओ के साथ मिलकर एवं समन्वय स्थापित कर आधुनिक इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जा रही है। नवउद्यमिता और स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं की सहायता के लिए स्थापित सोसायटी के लोगो को लांच किया गया।
युवोदय एकेडमी का एप्प लांच
विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की सहायता के लिए युवोदय एकेडमी एप्प और वेबसाइट को मुख्यमंत्री बघेल द्वारा लांच किया गया।
इस अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित समारोह में सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, क्रेडा के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी तथा हितग्राही उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment