धनोरा बेलागांव निवासी आयतुराम परचापी का कोरोना से कोण्डागांव में दर्दनाक मृत्यु

धनोरा बेलागांव निवासी आयतुराम परचापी का कोरोना से कोण्डागांव में दर्दनाक मृत्यु




कोविड नियम के तहत स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी के निरीक्षण में बेलगांव में हुआ अंतिम संस्कार
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर धनोरा/केशकाल। विकासखण्ड केशकाल अंतर्गत पुलिस थाना धनोरा एवं ग्राम पंचायत करमरी के आश्रित ग्राम बेलगांव के निवासी आयतुराम परचापी पिता स्व. पन्डरूराम परचापी उम्र 45 वर्ष की  दिनांक 06 जून 2021 को जिला कोविड सेंटर कोण्डागांव में ईलाज के दौरान दर्दनाक मृत्यु हुआ है। गांव के सरपंच रमेश बेलसरिया निवासी बेलगांव (धनोरा) से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक आयतुराम परचापी को दिनांक 01 जून 2021 को श्वास लेने की तकलीफ व हल्का खांसी के चलते सरपंच स्वयं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनोरा में इनका कोरोना जांच में नेगेटिव आया तथा इनका तकलीफ बढते देखकर धनोरा डाॅक्टर द्वारा धनोरा से कोविड जिला अस्पताल कोण्डागांव रिफर किया गया साथ ही कोण्डागांव में इनका कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटव निकलने के साथ ईलाज जारी रहा। लेकिन इन्हे संतोष जनक स्वास्थ्य में सुधार नहीं आने के चलते ईलाज के दौरान दिनांक 06 जून 2021 को कोण्डागांव में ही दर्दनाक मृत्यु हुआ था, मृत्यु उपरांत मृत शरीर का अंतिम संस्कार कोविड नियम के तहत सीईओ जनपद, नायब तहसीलदार व अस्पताल स्टाॅफ के उपस्थिति में ग्राम बेलगांव में अंतिम संस्कार होने की जानकारी ग्रामीण सूत्रों व सरपंच रमेश बेलसरिया ग्राम पंचायत करमरी निवासी बेलागांव से प्राप्त हुआ मृतक का दो बच्चा एवं पत्नी 3 परिवार को छोड कर जवान व्यक्ति आयतुराम परचापी इस दुनिया से चल बसे है। घटना के बाद गांव एवं आसपास क्षेत्र मंे मातम का महौल है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की