आदिवासियों समाज के बीच एक अनोखा शादी देखनें मिला

आदिवासियों समाज के बीच एक अनोखा शादी देखनें मिला


हिंदुस्तान समाचार केशकाल/विश्रामपुरी।विकासखंड बडेराजपुर के ग्राम पारोण्ड में आदिवासी समाज के बीच एक अनोखा शादी मरकाम गायता कुंदा पारोण्ड नार्र के तिरुमाल महेंद्र एवं कांति (शिक्षक-शिक्षिका)की विवाह समारोह में देखने मिला।इसमें महान वीर सपूतों के जैसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, जयपाल मुंडा, बिरसा मुंडा, संत कबीर, भगत सिंह, गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, शहीद गुंडाधुर, वीर नारायण सिंह, स्वामी विवेकानंद, ई. वी. रामास्वामी पेरियार आदि के सुविचारों के साथ छायाचित्र फ्लेक्स बनाकर दीवाल में लगाया गया।विवाह समारोह में पधारे मेहमान बहुत ही सहानुभूति हुए और कहने लगें कि अब तक हमें विवाह घरों के दिवालों में अक्सर सायरी, चुटकुले एवं हंसी मजाक के लेख ही देखनें मिलते हैं लेकिन महेन्द्र मरकाम के विवाह में महापुरुष के सुविचार पढ़ने मिला*विवाह को हर नेंग रीति नीति गोंडवाना आदिवासी समाज के परम्परा से एवं दोसी तरुमाल मुन्नाराम नेताम और समाज प्रमुखों के द्वारा अच्छे ढंग से सम्पन्न कर समापन कराया गया*।
*महेंद्र का कहना है कि समाज के बहुत लोगों को इन वीर सपूतों से वाकिफ नहीं है ना हि उनके विचारों से, इसलिए शादी समारोह में आये हुए मेहमानों को वीर सपूतों के विचार को जान-समझकर उनके विचार को धारातल में ले चलने का संदेश दिया है साथ ही विवाह समारोह में संप्रेम मुलाकात करने आए मेहमानों को कपड़े के बदले  महापुरुष का छायाचित्र भेंट किया गया।जिसमें वधू पक्ष के नेताम परिवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का छायाचित्र, घनश्याम मरकाम एवं सविता मरकाम को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का छायाचित्र, सुरेंद्र एवं उनकी धर्मपत्नी को बिरसा मुंडा का छायाचित्र, और पनका समाज के युवाओं को समाज के दृष्टिकोण से कबीर साहेब का छायाचित्र को भेंट किया गया इसी प्रकार सभी खास मेहमानो को अलग अलग महापुरुष का छायाचित्र भेंट किया गया। भेंट को स्वीकार करते हुए अखिल भारतीय पनका समाज एवं युवा साथी मरकाम गायता परिवार को सहृदय बंदगी और धन्यवाद ज्ञापित किये। इस संदेश को समाज तक पहुंचाने वाले सहयोगी व्यक्ति तिरुमाल अमरसिंह पुरामें,लक्ष्मण मरकाम, रामचंद्र  मरकाम सोमनाथ रामसाय रामलाल,दुखी बाई, मनकी, सुषमा मरकाम एवं ग्राम पंचायत पारोणड के सरपंच श्रीमती रामेश्वरी मरकाम एवं गोंडवाना समाज पारोण्ड के समस्त युवा साथी चन्दु मरकाम राजेश मरकाम शिवलाल,महेंन्द राकेश,अखिलेश,सुरेश,कोमल महेश, रोशन, कमलेश गौतम का भरपूर सहयोग था।
जिसमें सर्व आदिवासी के ब्लाक सचिव तिरुमाल लक्ष्मण  मरकाम का कहना हैं कि विवाह घर में ऐसा सुविचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आसान माध्यम नया परम्परा लगा लेकिन समाज को महापुरुषों का सुविचार जानने का मौका मिला ओर यहाँ बहुत ही ज़रूरी हैं साथ ही अपने समाजिक  रीति नीति एवं नेक से करने एवं बचाये रखने के बात कहें

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की