जिला नारायणपुर अंतर्गत थाना ओरछा क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे दो माओवादी ढेर
जिला नारायणपुर अंतर्गत थाना ओरछा क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ अभियान के दौरान कुल 02 माओवादियों के शव, 01 नग .303 बोर रायफल, 01 नग 315 बोर बंदूक, विस्फोटक पदार्थ, माओवादियों की कैम्प सामग्री, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।
अब तक जून में बस्तर रेंज में 05 माओवादियों की शव तथा 01 नग AK-47, 01 नग SLR, 02 नग .303 रायफल, 02 नग .315 रायफल, 02 नग Pistol सहित भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर दिनांक 19.06.2021 को जिला नारायणपुर अंतर्गत थाना ओरछा क्षेत्र में माड़ डिवीजन के सशस्त्र माओवादी कैडर्स की उपस्थिति के संबंध में आसूचना पर जिला नारायणपुर से डीआरजी की टीम को माओवादियों के विरूद्ध अभियान हेतु ग्राम इतुल, कोरोवाया, भाटबेड़ा,
बड़े टोंडाबेड़ा एवं आदेर जंगल की ओर रवाना किया गया था। अभियान के दौरान दिनांक 19.06.2021 के प्रातः 09ः00 बजे ग्राम इतुल के समीप जंगल में डीआरजी टीम एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के पश्चात् घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 01 पुरूष माओवादी का शव, 01 नग .303 बोर रायफल, विस्फोटक पदार्थ एवं माओवादियों की कैम्प सामग्री बरामद की गई।
सर्चिंग अभियान के दौरान पुनः लगभग 14ः00 बजे कोरोवाया जंगल में दूसरी बार डीआरजी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात् घटनास्थल की सर्चिंग कर 01 पुरूष माओवादी का शव, 01 नग .315 बोर बंदूक, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।
इस प्रकार अभी तक अभियान के दौरान कुल 02 माओवादियों के शव, 01 नग .303 बोर रायफल, 01 नग 315 बोर बंदूक, विस्फोटक पदार्थ, माओवादियों की कैम्प सामग्री, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है l आसपास क्षेत्र में सुरक्षा बल द्वारा सर्चिंग जारी है।
मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा DRG टीम के सदस्यों से रूबरू होकर मुठभेड़ के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त किया तथा मुठभेड़ पश्चात बरामद 02 माओवादी कैडर की शिनाख्ती संबंधित अग्रिम कार्यवाही हेतु आसपास थाना एवं कैम्प प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी गई।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. द्वारा बताया गया कि मानसून अवधि में सुरक्षाबलों द्वारा आसूचना आधारित नक्सल विरोधी अभियान संचालित करते हुये अब तक जून में बस्तर रेंज में 05 माओवादियों की शव तथा 01 नग AK-47, 01 नग SLR, 02 नग .303 रायफल, 02 नग .315 रायफल, 02 नग Pistol सहित भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
Comments
Post a Comment