शौर्य भवन में कोरोना वारियर्स (पुलिस विभाग )का सम्मान समारोह
दिनाँक 09.06.2021
शौर्य भवन में कोरोना वारियर्स (पुलिस विभाग )का सम्मान समारोह
संसदीय सचिव /विधायक जगदलपुर एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष (शहर)द्वारा प्रशस्ति पत्र शाल, श्रीफल देकर किया सम्मानित
कहा जान की परवाह किए बगैर, कोरोना नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिकाौौऔ
"पुलिस की संवेदनशील छवि को बड़ी उपलब्धि बताया"
100 से अधिक कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित
हिंदुस्तान समाचार छतरपुर आज जगदलपुर स्थित शौर्य भवन- मावा आलसना में स्थानीय विधायिका के तत्वावधान में कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ! उक्त कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कोरोना महामारी के प्रथम एवं द्वितीय लहर में "पुलिस जवानों द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैर अपने दायित्व निर्वहन को महत्वपूर्ण भूमिका होना और पुलिस की संवेदनशील छवि उभरकर सामने आना " बताया गया ! कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष (शहर) राजीव शर्मा ने बताया कि "बस्तर पुलिस द्वारा कोरोना काल में आम जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कोरोना संक्रमण को रोकना एक बड़ी उपलब्धि होना बताये है" वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा के द्वारा बताया गया है कि "बस्तर पुलिस के द्वारा कोरोना के दोनों लहर में अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए , अलग अलग विभागों से समन्वय स्थापित कर आम जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार कर कोरोना नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना बताया गया! कार्यक्रम में जिला पुलिस बल , छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं नगर सेना (बस्तर पुलिस) के 100 से अधिक कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र , शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया है !
उक्त कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा, आशीष अरोरा, थाना प्रभारी कोतवाली, बोधघाट, परपा, यातायात एवम जिले के अन्य बल ( वारियर्स ) उपस्थित थे !
Comments
Post a Comment