नारायणपुर पुलिस को दो नक्सली गिरफ्तार करने में मिली सफलता
नारायणपुर पुलिस को दो नक्सली गिरफ्तार करने में मिली सफलता
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर नारायणपुर सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं अर्जुन कुर्रे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर के निर्देशन में दिनांक 17.06.2021 को थाना ओरछा से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सली गश्त सर्चिंग पर ग्राम भट्टबेड़ा, छोटे टोण्डेबेड़ा की ओर रवाना किया गया था। दिनांक 18.06.2021 को प्रातः ग्राम भट्टबेड़ा एवं छोटे टोण्डेबेड़ा में दबिश देकर नक्सल आरोपी 1- मासो उर्फ रंजित पोयाम पिता स्व0 खुदजू पोयाम उम्र 25 वर्ष निवासी भट्टबेड़ा ग्राम पंचायत पोचावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर छ0ग0 (भट्टबेड़ा मिलिशिया डिप्टी कमांडर) 2- मंगतू राम कुमेटी पिता स्व0 फगडू राम कुमेटी उम्र 35 वर्ष निवासी छोटे टोण्डेबेड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (भट्टबेड़ा मिलिशिया सदस्य) को पकड़ने में सफलता मिला है। जिनसे पूछताछ करने पर थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-01.06.2021 को ग्राम डेंगलपुट्टी पारा गोमागाल के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान में गयी पुलिस पार्टी को जान सहित मारने के लिए घात लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर दिनांक-18.06.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Comments
Post a Comment