थाना अनंतपुर क्षेत्र के क्षमतापुर (छिनारी) शिक्षकों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार।
दिनांक 09.06.2021
थाना अनंतपुर क्षेत्र के क्षमतापुर (छिनारी) शिक्षकों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार।
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी(ips) एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना अनंतपुर के क्षमतापुर चेक पोस्ट में लगे शिक्षकों पर उड़ीसा के व्यक्तियों द्वारा दिनांक 22.05.2021 को गाली गलौच व मारपीट किया गया था ,जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 12/2021 धारा -147,186,269,270,294,332,353, भा .द .वि. का प्रकरण दर्ज किया गया था । आरोपियों द्वारा अपराध घटित कर सकुनत से फरार चल रहे थे , जिन्हें लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि जो आज दिनांक 09.06.2021 को आरोपी-01.भरम बिसोई पिता झितरु 02.अजित बिसोई पिता भरम बिसोई 03.कैलाश बिसोई उर्फ रमेश पिता भरम बिसोई 04.परमा कलार पिता दुर्जन कलार 05. भवन्तो बिसोई उर्फ भावेश पिता झितरु सभी निवासी बड़गाँव ग्राम पंचायत-नेवरा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोंडागांव रिमांड पर पेश किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से थाना प्रभारी जितेंद्र गुप्ता , सहा.उप.निरीक्षक सुदर्शन मजूमदार , प्रधान आरक्षक-57 मिलन दीवान , आरक्षक 741, धनसिंह कोर्राम , आरक्षक-677 मानकेर सलाम , सहा. आरक्षक - 2020 मुन्ना मरकाम का सराहनीय भूमिका रहा।
Comments
Post a Comment