बस्तर की जंगल से प्राप्त बोडा सब्जी प्रति किलो 1000 रू. में बिक रहा है- मटन से डबल कीमत
बस्तर की जंगल से प्राप्त बोडा सब्जी प्रति किलो 1000 रू. में बिक रहा है- मटन से डबल कीमत
बोडा वर्षा मौसम में साल वृक्ष वाली जंगल मिट्टी से निकलता है
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। कोरोना व ब्लैक फंगस की डर खौफ के बीच कोरोना लाॅक डाऊन के चलते पब्लिक को रोजमर्रा जिन्दगी चलाना दुबर हो चुका है, कोरोना के नियत्रंण के लिए राज्य शासन की नियंत्रण के लिए राज्य शासन की दिशा निर्देश के तहत संबंधित जिला कलेक्टरों को राज्य सरकार द्वारा जिला में व्यवसाय प्रतिष्ठानों व हाट बाजारों को चालु करना अथवा नहीं करना जिला कलेक्टर के नियंत्रण में किया जाकर कलेक्टर द्वारा अपने अपने जिलों में नया-नया आदेश निर्देश जारी कर नगरीय क्षेत्र के अधिकांश व्यवसाय प्रतिष्ठानों धीरे-धीरे खुलने लगा है। किन्तु बाजार हाटों को खुलने संबंध में केशकाल अभी तक कोई ठोस दिशा निर्देश जारी नहीं हुआ है, इसके कारण गा्रमीण एवं व्यवसाय से जुडे हाट बाजार करने वालों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड रहे है। विकास खण्ड केशकाल के अधिकांश भू-भाग किसानों के कृषि कार्याें से जुडे रहते है, तथा वर्तमान में कृषि कार्य प्रारंभ हो चुका है, खेती किसानी के लिए इन दिनों शहर व गा्रमीण क्षेत्र के पुरूष वर्ग जूट गये है, दूसरी तरफ वर्षा मौसम प्रारंभ होते ही ग्रामीण क्षेत्र के महिलाए अपने निकटतम जंगल में सुबह होते कुंच करते है, व बोडा की तलाश में जूटे हुये है। ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साल वृ़क्ष वाली जंगल जमीन अंतर से बोडा निकलते है, जहां पर बोडा है, उक्त जमीन की बाहर हिस्से फट जाने पर लोगों का बोडा होना की संकेत मिलते है उसी तरह फूटु भी निकलता है जगह को कुदाडी से खोदने पर मिट्टी अंदर बोडा दिखाई देता है, जो मिट्टी अंदर से फूट कर निकलते है, उसी प्रकार बोडा भी निकलता है।
कोरोना के चलते शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के किसान व ग्रामवासियों के आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, किसान भाई अपने खेती कार्याें के लिये रूपये कर्जा लेकर करने में मजबूर है। केशकाल नगर में मुर्गा, 350 किलो लगभग, बकरा मटन 700 में मिलता है, किन्तु इन दिनों मटन से डबल कीमत में बोडा प्रति किलो 1000रू. में बाजार में बिकने लगे है। ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि बोडा सब्जी भी बकरा व मुर्गा मटन सब्जी से स्वाद में कम नहीं है। बाजारों में प्रति किलो 1000 रू. बिकने वाले बोडा देखकर पब्लिक बोडा लेने पहॅचुकर कीमत पुछकर ज्यादा कीमत सुनकर मायुस वापस लौटने में मजबूर है, प्रति किलो बोडा की किमत 1000रू. दर से 250 ग्राम बोडा की कीमत 250 हो गया है, बकरा मटन प्रति कलो 700रू. व मुर्गा प्रति किलो 350 है। उसी स्थान पर बोडा प्रति किलो 1000 रू. में मिलने लगा है।
Comments
Post a Comment