मुख्यमंत्री की पहल से अनुकंपा नियुक्ति का कार्य हुआ तेज

मुख्यमंत्री की पहल से अनुकंपा नियुक्ति का कार्य हुआ तेज


संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने आज दो पात्र लोगों को दिया नियुक्ति आदेश


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर:- कई वर्षों से लंबित अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित मामलों को गतिशील करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जारी निर्देश अनुसार इन प्रकरणों को तत्काल निराकरण कर संबंधित परिजनों को नियुक्ति कर तत्काल नियुक्ति पत्र का आदेश दिया गया था। इसी के मद्देनजर आज बस्तर जिले में भी संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन ने श्रीमती भावना मिश्रा पति स्वर्गीयजयशंकर मिश्रा जो कि महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत थे। उनकी मृत्यु पश्चात आज इसी के तहत नियुक्ति पत्र मिली। वहीं एक अन्य प्रकरण में एन मारुति अनुराग पिता श्री एन बी एम शर्मा धरमपुरा में पदस्थ थे के पुत्र को भी नियुक्ति पत्र संसदीय सचिव ने प्रदान किया। गौरतलब है कि अनुकंपा नियुक्ति मामला पिछले कुछ वर्षों से लंबित पड़ा हुआ था।प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सफल प्रयास से अब अनुकंपा नियुक्ति के मामलों में तेजी आई है।* विधायक रेखचंद जैन ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया हैइस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति भारती प्रधान एवम शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की