स्व. श्रीमती नसीम फिरदौस एक कुशल गृहणी व पत्नी रही- राशीद जमाल सिद्दिकी

स्व. श्रीमती नसीम फिरदौस एक कुशल गृहणी व पत्नी रही- राशीद जमाल सिद्दिकी


छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने भिलाई में दी शोक सभा व श्रद्धांजली

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी.डी. निजामी की धर्म पत्नी स्व. श्रीमती नसीम फिरदौस जी की पिछले 02 माह पहले दिनांक 05 अप्रैल 2021 को कोरोना संक्रमण से दर्दनाक मृत्यु हुआ था, घटना के बाद से कोरोना रोकथाम हेतु संपूर्ण छ.ग. में पत्रकार कल्याण संघ से जुडे प्रदेश के बहुत से पत्रकार पिडित श्री निजामी जी से मिलने भिलाई पहॅुच नहीं पाये थे इस दुखद घटना के बाद से संपूर्ण प्रदेश भर में कोरोना लाॅक डाउन हुआ था संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी.डी. निजामी जी अपने घर में अकेलापन के साथ अपनी मन की पिडाओं को दिल में रखकर अपने संघ से जुडे साथीगण भिलाई नहीं पहॅुच सके। 
प्रदेश अध्यक्ष श्री बी.डी. निजामी जी इस दुखद घटना के बाद से मानसिक व पारिवारिक रूप से अकेलापन महसूस करने लगे थे


प्रदेश अध्यक्ष का इस दुखद परिस्थिति को देखते हुये व छ.ग. राज्य में कोरोना की लाॅकडाउन हटने के बाद संघ से जुडे वरिष्ठ पत्रकार के.शशिधरन इकाई केशकाल जिला कोण्डागांव छ.ग. द्वारा स्व. नसीम फिरदौस जी की याद में एक शोक सभा कर श्रद्धांजली देने का कार्यक्रम का प्रस्ताव संघ की प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. निजामी जी से कई बार उनके मोबाईल के माध्यम से चर्चा कर केशकाल इकाई की श्रद्धांजली शोक सभा का प्रस्ताव की स्वीकृति श्री निजामी जी से लेकर उसकी जानकारी के. शशिधरन द्वारा प्रदेश भर से संघ से जुडे वरिष्ठ जन को शेयर करते हुये दिनांक 24 जून 2021 को दिन गुरूवार को भिलाई में श्रद्धांजली शोक सभा कराने की निर्णय की लिखित सूचना श्री निजामी जी के अलावा प्रदेश की विभिन्न जिला इकाई अध्यक्ष व पदाधिकारियों को सूचित किया गया था, जिसके तहत 24 जून 2021 दिन गुरूवार को ताज गेस्ट हाऊस, इमाम बाडा चैक ईदगाह रोड फरीदनगर भिलाई में गम माहौल में शोकसभा के साथ श्रद्धासुमन अर्पित की। 
शोक सभा का संचालन संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री राशीद जमाल सिद्दिकी ने अपना भावुकता अंदाज में की कहा कि इस दुखद घडी में संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी.डी. निजामी जी अकेला नहीं है, संघ के प्रदेश स्तरीय पूरे पत्रकार साथी आपके साथ है। शोक सभा को के.शशिधरन केशकाल, राजेश गुप्ता, गुड्डा भाई अंतागढ, डाॅ. तिवारी व भाउराम मेश्राम, चाराम, भिलाई प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती भावना पांडे, पत्रकार प्रीती शारू व अन्य कई लोगों ने पिडित श्री निजामी जी को इस दुःखद घडी में एक साथ खडे होने को संकल्प ली। वर्षा मौसम को दर किनार करते हुये भिलाई में आयोजित शोक सभा व श्रद्धांजली सभा में आश्रुपुरित श्रद्धांजली के साथ शांती पूर्वक संपन्न इुआ इस कार्यक्रम की तैयारी संघ के भिलाई इकाई व संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर कवर्धा, की सराहनीय सहयोग रहा है। संघ से जुडे कई लोग वर्षा मौसम व अन्य पारिवारिक कारणों से नहीं पहॅुच सके है। 
केशकाल ब्लाॅक इकाई की विशेष पहल पर भिलाई में आयोजित शोक सभा में बस्तर से 25 पत्रकार भाग ली
श्रद्धांजली कार्यक्रम अंतिम में दिनांक 24 जून 2021 को  02 मिनट मौन धारण कर स्व. नसीम फिरदौस एवं देश में कोरोना से मृतक सभी लोगों कोे उपस्थित सभी पकत्रकारों ने पुष्प अर्पित कर भाव भिन्नि श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम में बस्तर संभाग के आन्ध्राप्रदेश की सीमा बीजापुर से वरिष्ठ पत्रकार अरूण शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारगण व केशकाल से के.शशिधरन के नेतृत्व में केशकाल इकाई के पत्रकार गण, अंतागढ़ से कांकेर जिला इकाई अध्यक्ष एम. एहमद (गुड्डा) भाई के नेतृत्व में व चारामा से डाॅ. तिवारी एवं वरिष्ठ पकत्रार भाऊराम मेश्राम, संतोष ओझा के साथ बस्तर संभाग से 25 से अधिक पत्रकारों ने भिलाई पहॅुचकर शोकसभा में अपना गरिमामय उपस्थिति दर्ज कर स्व. नसीम फिदौस जी को उनके आत्म शांती के लिए श्रद्धासुमन अर्पित की है। 
बी.डी. निजामी को दुख सहने ईश्वर शक्ति प्रदान करे - संतराम नेताम
     
विधायक संतराम नेताम
स्व. नसीम फिरदौस जी की स्वर्गवास घटना व 24 जून 2021 की भिलाई में आयोजित शोक सभा व श्रद्धांजली कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण ने घटना को दुखद घटना बताते हुये के. शशिधरन वरिष्ठ पत्रकार केशकाल से इनके मोबाईल से बात करते हुये इस दुखद घडी में प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. निजामी को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के साथ ईश्वर की विधि विधान के आगे हम सभी नतमस्तक है, स्व. फिरदौस की आत्मा की शांति के लिये नमन करते हुये भावभिन्नि श्रद्धांजली अर्पित करते हुये ईश्वर की चरण में स्थान मिलने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की