बस्तर पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता
बस्तर पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता
थाना दरभा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस- नक्सल मुठभेड़
मौके से एक महिला माओवादी का शव बरामद
जप्ती - एक नगAK 47, 2 नग पिस्टल, एक नग भरमार बंदूक , एकनग -12 बोर बंदूक बरामद
मृत नक्सली - मंगली दरभा डिवीज़न की सुरक्षा दलम की सदस्य
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर नक्सल विरोधी अभियान में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है ! पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, सुंदरराज पी. के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर दीपक कुमार झा के निर्देशन में माओवादियों के विरुद्ध चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत दिनाँक 18.06.2021 को जिला बस्तर एवं सुकमा के सरहदी क्षेत्र चांदामेटा, पटेलपारा , गदेमपारा, तुलसीडोंगरी एवं आसपास के क्षेत्र में दरभा division अंतर्गत माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी जिस पर जिला बस्तर , दंतेवाड़ा, सुकमा एवं crpf, CAF कि संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुई थी इस दौरान 18.06.2021 के सुबह 8:00 बजे चांदामेटा एवं प्यारभाट के जंगल के मध्य माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग किया गया जिसके जवाब ने पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की कार्यवाही की गई ! पुलिस पार्टी द्वारा किए गए जवाबी कार्यवाही से नक्सली घने जंगल का फायदा उठा कर भाग गए! फायरिंग समाप्ति पश्चात स्थल का निरीक्षण किया गया था जीससे घटना स्थल से एक महिला वर्दीधारी माओवादी, मंगली निवासी थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत DVC सुरक्षा दलम सदस्य का शव एवं एक नग ak47 राइफल , दो नग- पिस्टल, 1 नग - 12 बोर बंदूक एवं 01 नग- भरमार बंदूक साथ में नक्सल साहित्य तथा दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है फरार अन्य माओवादी की पता तलाश हेतुक्षेत्र में गस्त सर्चिंग जारी है!
Comments
Post a Comment