Posts

Showing posts from June, 2021

दिव्यांग बालेश्वर नाग की हुई पूरी हुई मुराद, संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने घर पहुँचाकर दी ईलेक्ट्रिक ट्राईसायकल

Image
दिव्यांग बालेश्वर नाग की हुई पूरी हुई मुराद, संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने घर पहुँचाकर दी ईलेक्ट्रिक ट्राईसायकल हिंदुस्तान समाचार  जगदलपुर.अतिसंवेदनशील क्षेत्र दरभा ब्लाक के कोटमसर का आश्रित  ग्राम पेंदावाडा के  बालेश्वर ने  सपने मे भी नही सोचा था की कुछ दिन  पूर्व ही अपनी जीविका चलाने के लिये उसके लिये सबसे जरुरत का सामान स्वयं विधायक जगदलपुर से लेकर उसके गांव तक आएंगे आज बुधवार संसदीय सचिव  रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत पेंदावाडा के दिव्यांग बालेश्वर के गांव मे पहुंचकर उसे ईलेक्ट्रिक सायकल प्रदान की जिसे पाकर बालेश्वर नाग सहित पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना ना रहा* *बालेश्वर नाग ने बाताया की चुनाव के दौरान उनकी मुलाकात रेखचंद जैन से हुई थी तब मैने उनसे रोजगार के लिये कोई नौकरी एवं दोनो पैर दिव्यांग ना होने की वजह से ट्राई सायकल की माँग की थी श्री जैन ने मुझसे वादा किया था की जरूर आपके लिये कुछ ना कुछ करूंगा। चुनाव जितने के बाद संसदीय सचिव श्री जैन ने मुझे जनसंपर्क निधि से पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक मदद एवं चौकीदार की नौकरी भी दिलाई औऱ आज मेरे घर पर पहुचाकर एलेक्ट्रिक ट्राई सायकल भी प्रदान क...

ग्राम चिलपुटी में हो रहा था नाबालिग लड़के का विवाह जिला प्रशासन ने रोक लगाई

Image
ग्राम चिलपुटी में हो रहा था नाबालिग लड़के का विवाह जिला प्रशासन ने रोक लगाई हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल/कोण्डागांव, जिला बाल संरक्षण ईकाई (महिला एवं बाल विकास विभाग) कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले के अंतर्गत ग्राम चिलपुटी, देवडोबरा पारा में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के  निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण ईकाई महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त दल द्वारा 29 जून को श्री हेमाराम राणा जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई। ज्ञात हो कि विकासखण्ड कोण्डागांव के ग्राम चिलपुटी देवडोबरा पारा निवासी बालक उमेश (परिवर्तित नाम) पिता हरीलाल (परिवर्तित नाम) उम्र 16 वर्ष का विवाह बालिका जानकी (परिवर्तित नाम) पिता सीताराम (परिवर्तित नाम) उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सिंगनपुर, चिपावण्ड जिला-कोण्डागांव के साथ सम्पन्न होना था। पूर्व में इस आयोजित विवाह को ग्राम के पटवारी, सरपंच, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य के द्वारा समझाईश देकर रोका गया था, परन्तु 29 जून को यह सूचना मिलने पर क...

चाकू से वार कर घायल करने वाला अपराधी को बोध घाट पुलिस ने किया चंद घंटों में गिरफ्तार

Image
चाकू से वार कर घायल करने वाला अपराधी को बोध घाट पुलिस ने किया चंद घंटों में गिरफ्तार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि संतोषी वार्ड में देर रात करीबन 1 बजे दो युवकों अजय अधिकारी और रोहित चक्रवर्ती के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद ऐसा बढ़ा कि रोहित ने अपने पास रखे चाकू से अजय पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद रोहित वहां से फरार हो गया। इसी दौरान अज्ञात कॉलर ने इस घटना की सूचना डायल 112 को दे दी। सूचना मिलते ही डायल 112 और बोधघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को तुरंत ही बेहतर इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा निर्देश तथा सीएसपी हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में बोधघाट टीआई के नेतृत्व में गठित टीम आरोपी की पतासाजी में जुट गई। इसी बीच पुलिस की टीम ने आरोपी रोहित चक्रवर्ती को तड़के सुबह करीबन 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं पुलिस ने आर...

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते युवक पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही कब्जे से 15 किलो किलोग्राम गांजा बरामद

Image
मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते युवक पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही तस्कर पर कार्यवाही, कब्जे से 15 किग्रा गांजा बरामद जप्तशुदा गांजा उड़ीसा कोरापुट से लाया जा रहा था जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत करीब 75,000/- रूपये जप्त सम्पत्ति - गांजा 15 किग्रा, एक मोटरसाइकिल हीरो शाइन क्र. CG-17- KR.5887नगद राशि - 5,00/- रूपये नाम आरोपी 1. लोकेश ठाकुर पिता शोभा ठाकुर, 27 वर्ष निवासी धनपुंजी थाना नगरनार जिला बस्तर                                     हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर कार्यवाही करने में कोतवाली पुलिस को सफलता हासिल हुई है । सूचना प्राप्त हुआ था कि कोई व्यक्ति जगदलपुर में अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी  करने की फिराक में है । सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक झा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया । टीम के द्वारा एन.एम.डी.सी.  चौक पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान  कर घेराबन्दी कर पकड़ा गया ...

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की गोबर खरीदकर उनकी आमदानी बढ़ाने वाला देश का पहला सरकार-प्रभारी मंत्री लखमा

Image
छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की गोबर खरीदकर उनकी आमदानी बढ़ाने वाला देश का पहला सरकार-प्रभारी मंत्री  लखमा धुरगुड़ा गौठान एवं कुम्हड़ाकोट में पहुंचकर वृक्षारोपण समारोह में हुए शामिल हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 29 जून 2021/जिले के प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्यकर, आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की गोबर खरीदकर उनकी आमदानी बढ़ाने वाले देश का पहला सरकार है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पशुधन एवं गोबर के महत्व को समझते हुए गोधन न्याय योजना संचालित किया है।  जिसके माध्यम से हमारी सरकार पशुधन की संरक्षण एवं संवर्धन के अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर किसानों को समृद्ध बनाने का कार्य कर रही है। प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने जगदलपुर विकासखण्ड के आमचो गाय गौठान ग्राम धुरगुड़ा में आयोजित वृक्षारोपण समारोह में यह बातें कहीं। उन्होंने इस अवसर पर स्कूली बच्चों को सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल, पाठ्य पुस्तक एवं किसानों को खाद-बीज का वितरण किया। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि श्री लखमा अपने जगदलपुर  प्रवास के...

बटराली में कोरोना कि 55 लोगों को वैक्सीनका लाभ पहुंचा

Image
बटराली में कोरोना कि 55 लोगों को  वैक्सीनका लाभ पहुंचा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल ग्राम पंचायत बटराली टीकाकरण केंद्र माध्यमिक शाला बटराली में दिनाँक 28.06.2021 से कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें दिनाँक 28.06.2021 को कुल 55 हितग्राहियों कों कोविशील्ड वैक्सीन टीकाकरण किया गया। आगामी दिवस 29.06 2021 को 54 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। उपरोक्त टीकाकरण शिविर में विशेष सहभागिता सेक्टर 03 के सेक्टर अधिकारी श्री प्रकाश साहू,ग्राम सरपंच श्रीमती महेश्वरी हिड़को,ग्राम पंचायत प्रभारी श्री रूपेंद्र कुमार भूआर्य,ग्राम पटेल,गायता,पुजारी,ग्राम के  समस्त पंच,समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रदान की।ग्रामवासियों में कोरोना महामारी से बचाव हेतु आयोजित टीकाकरण शिविर के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। आज के टीकाकरण शिविर में बटराली के संकुल समन्वयक श्री बाबूलाल नाग द्वारा भी स्वयं टीका लगवा कर ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया गया। कल दिनाँक 30.06.2021 को भी बटराली टीकाकरण केंद्र में कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। जिसमे उपस्थित होकर टीकाकरण का लाभ लेने की अपील सेक्टर अधिकारी द्वारा सम...

अक्षय ऊर्जा विकास विभाग के अध्यक्ष माननीय मिथिलेश स्वर्णकार जी का बढ़ा कद

Image
अक्षय ऊर्जा विकास विभाग के अध्यक्ष माननीय मिथिलेश स्वर्णकार जी का बढ़ा कद मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जश्न का माहौल बधाइयों का सिलसिला निरंतर जारी. हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर छत्तीसगढ़ राज्य शासन के अक्षय ऊर्जा विकास विभाग विभाग के अध्यक्ष माननीय मिथिलेश स्वर्णकार जी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर कार्यकर्ताओं में ज़श्न का माहौल दिखने लगा समर्थकों में खिलने लगी खुशी की लहर बटने लगी मिठाइयां दोहरी खुशी मिलने पर कार्यकर्ता व समर्थक हुए गदगद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राज्य के मुखिया माननीय भुपेश बघेल जी का किया हृदय की गहराइयों से आभार व धन्यवाद।

कोरोना के बेहतर नियंत्रण के लिए प्रभारी मंत्री ने की प्रशंसा

Image
कोरोना के बेहतर नियंत्रण के लिए प्रभारी मंत्री ने की प्रशंसा प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा ने की जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 29 जून 2021/बस्तर जिले में कोरोना के बेहतर नियंत्रण के लिए जिले के प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा ने सराहना की। मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में उद्योग तथा आबकारी मंत्री तथा बस्तर जिले की प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में बस्तर जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के  अध्यक्ष  लखेश्वर बघेल, सांसद  दीपक बैज, संसदीय सचिव  रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष  चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक  राजमन बेंजाम, क्रेडा अध्यक्ष  मिथिलेश स्वर्णकार, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, कलेक्टर  रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक  दीपक झा वन मंडलाधिकारी सुश्री स्टायलो मंडावी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। बस्तर जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा ने कहा कि जिले में कोरोना के ...

एफसीआई गोदाम के पीछे से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त कर बेचने वाले पर कार्रवाई

Image
एफसीआई गोदाम के पीछे से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त कर बेचने वाले पर कार्रवाई  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशन में व नगर पुलिस अधीक्षक हिमसागर सिदार के पयवेक्षण मे तथा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में थाना बोध घाट क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 28/6 2021 को थाना बोधघाट की टीम के द्वारा रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड कन्नू किराना दुकान के पास रेड कारवाही की गई मनोहर  भुआर्य उर्फ बाबू पिता स्वर्गीय श्री भीकम सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई अंग्रेजी शराब मैंक्डवेल नबर 01 का क्वार्टर 20 पव्वा बियर 10 नग कूल जुमला जब अंग्रेजी शराब 9 850 लीटर जिसकी कीमत ₹6000 रुपए जब तक कर मनोहर भुआय के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1 )(क)(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मनोहर भूआर्य उर्फ बाबू पिता स्वर्गीय श्री भीखम सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे महारानी  वार्ड क्रमांक 14 जगदलपुर को न्यायिक रिमांड में पेश किया गया है इस  तरह से  अवैध रूप से शराब बेचने...

एफसीआई गोदाम के पीछे से अवैध अंग्रेजी शराब बेचने वाले से जप्त कर उस पर कार्रवाई क्या

Image
एफसीआई गोदाम के पीछे से अवैध अंग्रेजी शराब बेचने वाले से जप्त कर उस पर कार्रवाई क्या हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशन में व नगर पुलिस अधीक्षक हिमसागर सिदार के पयवेक्षण मे तथा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में थाना बोध घाट क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 28/6 2021 को थाना बोधघाट की टीम के द्वारा रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड कन्नू किराना दुकान के पास रेड कारवाही की गई मनोहर भुआर्य उर्फ बाबू पिता स्वर्गीय श्री भीकम सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई अंग्रेजी शराब मैंक्डवेल नबर 01 का क्वार्टर 20 पव्वा बियर 10 नग कूल जुमला जब अंग्रेजी शराब 9 850 लीटर जिसकी कीमत ₹6000 रुपए जप्त कर मनोहर भूआर्य के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1 )(क)(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मनोहर भूआर्य उर्फ बाबू पिता स्वर्गीय श्री भीखम सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे महारानी वार्ड क्रमांक 14 जगदलपुर को न्यायिक रिमांड में पेश किया गया है इस तरह से अवैध रूप ...

युवाओं को सशक्त एवं जागरूक कर राष्ट्रनिर्माण में सहयोगी बनाना- प्रियंका बिस्सा दुरस्थ अंचलों के युवाओं में सिखने की कला

Image
युवाओं को सशक्त एवं जागरूक कर राष्ट्रनिर्माण में सहयोगी बनाना- प्रियंका बिस्सा दुरस्थ अंचलों के युवाओं में सिखने की कला हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर राष्ट्रपति सम्मानित प्रियंका बिस्सा ने कहा है कि राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है जिसके लिए उन्हें सशक्त बनाकर जागरूक करने की आवश्यकता है।  कर्मवीर चक्र प्राप्त प्रियंका बिस्सा ने बस्तर जिले के तीन दिवसीय प्रवास के अपने अनुभव मीडिया के साथ साझा किया है।  सर्वप्रथम सुश्री बिस्सा ने उनके बस्तर से संबंधित खबरों को स्थानीय मीडिया में स्थान देने के लिए मीडिया साथियों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। सुश्री बिस्सा ने  जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग द्वारा यूवोदय के स्वयं सेवकों के लिए आयोजित व्यक्तित्व विकास ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण दिया । बस्तर जिला कलेक्टर  रजत बंसल , जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान  व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। निगम आयुक्त  प्रेम पटेल, महापौर श्रीमती सफीरा साहू एव युवोदय टीम के साथ सुश्री बिस्सा ने वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान करते हुए कार्यक्रम "आमचो सुगघर गार्डन" में जनजागरण क...

आदिवासियों समाज के बीच एक अनोखा शादी देखनें मिला

Image
आदिवासियों समाज के बीच एक अनोखा शादी देखनें मिला हिंदुस्तान समाचार केशकाल/विश्रामपुरी।विकासखंड बडेराजपुर के ग्राम पारोण्ड में आदिवासी समाज के बीच एक अनोखा शादी मरकाम गायता कुंदा पारोण्ड नार्र के तिरुमाल महेंद्र एवं कांति (शिक्षक-शिक्षिका)की विवाह समारोह में देखने मिला।इसमें महान वीर सपूतों के जैसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, जयपाल मुंडा, बिरसा मुंडा, संत कबीर, भगत सिंह, गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, शहीद गुंडाधुर, वीर नारायण सिंह, स्वामी विवेकानंद, ई. वी. रामास्वामी पेरियार आदि के सुविचारों के साथ छायाचित्र फ्लेक्स बनाकर दीवाल में लगाया गया।विवाह समारोह में पधारे मेहमान बहुत ही सहानुभूति हुए और कहने लगें कि अब तक हमें विवाह घरों के दिवालों में अक्सर सायरी, चुटकुले एवं हंसी मजाक के लेख ही देखनें मिलते हैं लेकिन महेन्द्र मरकाम के विवाह में महापुरुष के सुविचार पढ़ने मिला*विवाह को हर नेंग रीति नीति गोंडवाना आदिवासी समाज के परम्परा से एवं दोसी तरुमाल मुन्नाराम नेताम और समाज प्रमुखों के द्वारा अच्छे ढंग से सम्पन्न कर समापन कराया गया*। *महेंद्र का कहना है कि समाज के बहुत लोगों को इन...

सिटी कोतवाली जगदलपुर पुलिस को इन्द्रधनुष पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Image
     दिनांक 28/06/ 2020   सिटी कोतवाली जगदलपुर पुलिस  को इन्द्रधनुष पुरस्कार से किया गया सम्मानित   पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित   ATM फ्रॉड में अंतर्राज्यीय आरोपियों पर  और घर संसार मे  स्तर के चोर पर   कार्यवाही हेतु सम्मानित    कुल 14 अधिकारियों कर्मचारियों को किया गया है सम्मानित       हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आज पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी  महोदय द्वारा कोतवाली पुलिस जगदलपुर को "इंद्रधनुष पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है ज्ञात हो कि आज पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को इंद्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है  ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में डीजीपी श्री डीएम अवस्थी महोदय के द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस में  उत्कृष्ट कार्य करने वाले  अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत किए जाने संबंधी आदेश जारी किया गया था ! ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को वर्ष 2020 में  01 करोड़ से अधिक राशि के एटीएम फ्रॉड  के मामले में अंतरराज्यीय स्तर के आरोपियों को पकड़कर कार्यवाही करने  एवं व...

प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा कल लेंगे समीक्षा बैठक

Image
प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा कल लेंगे समीक्षा बैठक हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 28 जून 2021/जिले के प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्यकर (आबकारी) वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा कल 29 जून को सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में बस्तर जिले में विभिन्न शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा लेंगे। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

मां दंतेश्वरी की पावन धारा में बस्तर माटी पुत्र लोकप्रिय और जनप्रिय नेता माननीय श्री कावासी लखमा जी का जगदलपुर आगमन

Image
स्वागत वंदन अभिनंदन आभार माननीय श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छ.ग. मां दंतेश्वरी की पावन धारा में बस्तर माटी पुत्र लोकप्रिय और जनप्रिय नेता माननीय श्री कावासी लखमा जी प्रभारी मंत्री जिला बस्तर के प्रथम नगर आगमन पर हार्दिक अभिनंदन विनीत बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर ग्रामीण

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीशान कुरैशी के नेतृत्व में हुई कार्यकारिणी की बैठक... नवनियुक्त पदाधिकारियों को वरिष्ठ नेताओं ने दिया प्रमाण पत्र

Image
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीशान कुरैशी के नेतृत्व में हुई कार्यकारिणी की बैठक... नवनियुक्त पदाधिकारियों को वरिष्ठ नेताओं ने दिया प्रमाण पत्र हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर...बस्तर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में प्रभारी श्री दुर्गेश राय जी के द्वारा जिला युवा कांग्रेस बस्तर के नवनियुक्त पदाधिकारियों की स्थानीय राजीव भवन में बैठक ली साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिला कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान अध्यक्ष राजीव शर्मा ने युवा कांग्रेस के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की और युवाओं में जोश भरते हुए कहा की युवा कांग्रेस कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है आप को मजबूत सशक्त व अनुशासन का पालन करते हुए कांग्रेस की रीति नीति और सिद्धांतों के तहत अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये राष्ट्रीय नेतृत्व के हाथों को मजबूत बनाना है छत्तीसगढ़ में आप की सरकार है आप अपनी सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं और एक सेवक बनकर कांग्रेस की भूपेश सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें और कांग्रेस से लोगों को जोड़ने का प्रयास...

मंत्री कवासी लखमा प्रथम केशकाल आगमन पर विधायक सहित कांग्रेस जनों ने की जोशीला स्वागत

Image
मंत्री कवासी लखमा प्रथम केशकाल आगमन पर विधायक सहित कांग्रेस जनों ने की जोशीला स्वागत घाटी पंचवटी राष्ट्रीय राजमार्ग से बस स्टैण्ड तक कांग्रेस ने बाइक रैली निकाली प्रभारी मंत्री का नगर आगमन पर बस स्टैण्ड समीप में कुछ समय सड़क जाम रहा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल बस्तर संभाग के इकलौते कैबिनेट मंत्री बने सुकमा के श्री कवासी लखमा को छ0ग0 मुख्यमंत्री व शासन के तरफ से जिला कोण्डागांव का नया प्रभारी मंत्री बनाया है इसके पूर्व में कोण्डागांव जिला प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार थे जिनके स्थान पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा को कोण्डागांव ंिजले के साथ संभाग के अन्य जिले का भी प्रभारी मंत्री बनाया गया है। प्रथम प्रभारी मंत्री बनने के बाद श्री कवासी लखमा का कोण्डागांव जिला आगमन दिनांक 27/06/2021 को हुआ है। इस अवसर में रायपुर से कोण्डागांव आगमन पर सर्व प्रथम फूलों की घाटी में स्थित मां तेलीन सत्ती माता मंदिर में जाकर पूजा अचर्ना कर माता जी की आशिर्वाद ली कोण्डागांव जिला की प्रवेश विकास खण्ड केशकाल पहुंचने पर घाटी के ऊपर पंचवटी प्रवेश द्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर प्रभारी मंत्री का जोशीला...

कोतवाली पुलिस ने चंद घण्टें में सुलझायी अंधे कत्ल की गुत्थी

Image
  कोतवाली पुलिस ने चंद घण्टें में सुलझायी  अंधे कत्ल की गुत्थी आरोपी पति ने कुल्हाडी से हमला कर किया अपनी ही पत्नी की हत्या  पत्नी द्वारा बास्ता बेचकर शराब पीने से मना करने पर, पति ने  दिया घटना को अंजाम   घटना ग्राम धुरगुडा आवास प्लाट का मामला    जप्त-घटना कारित कुल्हाडी   नाम आरोपी -  बुधराम नाग पिता मुंडरु राम नाग उम्र- 56 वर्ष, निवासी धुरगुडा, जिला बस्तर छ0ग0।  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर ग्राम धुरगुडा में हुए एक महिला की हत्या की गुत्थी को कोतवाली पुलिस ने चंद घण्टों में सुलझाने में सफलता हासिल किया गया है। ज्ञात हो कि दिनांक 26.06.2021 को ग्राम धुरगुडा में मामले की मृतका सुखटी बाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या किया गया था मामले में थाना कोतवाली में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ,के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक, हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में अनुसंधान हेतु टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। दौरान विवेचना के मामले में मृतका...

संसदीय सचिव जैन ने किया पौधा तुंहर दुआर का शुभारंभ

Image
संसदीय सचिव  जैन ने किया पौधा तुंहर दुआर का शुभारंभ हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 26 जून 2021/वन विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क पौधा प्रदाय योजना ‘पौधा तुंहर दुआर‘ का शुभारंभ संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक  रेखचंद जैन द्वारा सिरहासार चैक में वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सफीरा साहू, एमआईसी सदस्य  यशवर्धन राव मण्डलाधिकारी सुश्री  स्टायलो मण्डावी सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर हितग्राहियों को आम, नीबू, मुनगा, जाम, गिलोय, इत्यादि पौधों का वितरण किया गया। संसदीय सचिव  जैन ने लोगों को पौधा लगाने के साथ ही उसकी सुरक्षा के लिए भी प्रयास करने की अपील की।

गोलबाजार को ऐतिहासिक स्वरुप के साथ किया जाएगा व्यवस्थित संसदीय सचिव, महापौर और कलेक्टर ने व्यापारियों से की चर्चा

Image
गोलबाजार को ऐतिहासिक स्वरुप के साथ किया जाएगा व्यवस्थित संसदीय सचिव, महापौर और कलेक्टर ने व्यापारियों से की चर्चा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 26 जून 2021/ शहर के हृदय स्थल पर स्थित ऐतिहासिक महत्व के स्थल गोलबाजार को व्यवस्थित किया जाएगा, जिससे इस स्थान की सुंदरता भी बढ़े। आज संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू और कलेक्टर श्री रजत बंसल ने  गोलबाजार के व्यापारियों के साथ इस ऐतिहासिक स्थल के पुनर्निमाण के संबंध में स्थानीय व्यापारियों से चर्चा की। स्थानीय व्यापारियों की सलाह पर गोलबाजार को व्यवस्थित करने के लिए आयोजित बैठक में नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, नगर निगम आयुक्त श्री प्रेम पटेल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री जीआर मरकाम सहित जनप्रतिनिधि, राजस्व विभाग, नगर निगम और लोक निर्माण  विभाग के अधिकारी तथा व्यापारी उपस्थित थे। इस दौरान गोल बाजार को व्यवस्थित करने के लिए बनाए गए डिजाईन की प्रति भी व्यापारियों को सौंपी गई, जिससे वे इसे और अधिक बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दे सकें। गोलबाजार में आयोजित बैठक में संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने इस ऐतिहासिक बाजार को बेहतर ...

कोण्डागाॅव पुलिस ने टोनही प्रताडना निवारण अधिनियम के तहत 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Image
कोण्डागाॅव पुलिस ने टोनही प्रताडना निवारण अधिनियम के तहत 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया।             हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल/कोण्डागांव  जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी भा0प0ुसे0 के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव कपिल चंन्द्रा के पर्वेक्षण में दिनांक 23.06.2021 को टोनही प्रताडना निवारण अधिनियम के तहत 03 आरोपियों  पीला राम दिवान पिता स्व0 भकचंद दिवान उम्र 45 वर्ष जाति कलार, संतोष दिवान पिता पीलाराम दिवान उम्र 25 वर्ष जाति कलार, संतोषी दिवान पिता पीलाराम दिवान उम्र 22 वर्ष जाति कलार सभी साकिनान सातगांव इंस्पेक्टर पारा थाना जिला कोण्डागांव को कोण्डागांव पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया।                                प्रार्थी  परदेशी राम पाण्डे के घर के सामने आरोपी पीलाराम दिवान का मकान है जो प्रार्थी के परिवार को आने जाने से मना करता है उस रास्ता से आने जाने पर प्रार्थी एवं उसके पत्नि मीना पाण्डे को हमेशा गाली गलौच करता है तथा मीना पाण्डे को टोनही कहकर बार बार प्रताड़ित करते हैंे। दिनांक 29/04/2020 को सरकारी नल में प्रार्थी की पत्नि मीना प...

संसदीय सचिव, महापौर और कलेक्टर ने किया शहर में संचालित विकास कार्यों का अवलोकन

Image
संसदीय सचिव,  महापौर  और कलेक्टर ने किया शहर में संचालित विकास कार्यों का अवलोकन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 26 जून 2021/ संसदीय सचिव  रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू और कलेक्टर  रजत बंसल ने शहर में संचालित  विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने एतिहासिक टाउन क्लब के पुननिर्माण के लिए प्रस्तावित स्वरुप का अवलोकन किया। इसके पश्चात् दलपत सागर के किनारे चले रहे अमृत मिशन के एसटीपी के नाला निर्माण कार्य समुंद चैक में चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया।

राष्ट्रपति एवार्डेड वीनर प्रियंका बिस्सा का तीन दिवसीय बस्तर प्रवास.. युवाओं के मोटीवेशन कैम्प के साथ अंतिम व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास पर रखेगी अपनी प्रजेंटेशन

Image
राष्ट्रपति एवार्डेड वीनर प्रियंका बिस्सा का तीन दिवसीय बस्तर प्रवास.. युवाओं के मोटीवेशन कैम्प के साथ अंतिम व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास पर रखेगी अपनी प्रजेंटेशन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की बेटी के नाम से प्रसिद्ध राष्ट्रपति एवार्डेड वीनर प्रियंका बिस्सा तीन दिवसीय प्रवास पर आई हुई है। तीन दिनों तक युवाओं के लिए आयोजित मोटीवेशन कैम्प के लिए आई हुई है, उनके द्वारा स्वयं सेवी संस्था युवोदय के व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला में अपना प्रजेंटेशन  देंगी। राष्ट्रपति एवार्डेड वीनर सुश्री बिस्सा अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनके व्यक्तित्व विकास पर अपनी बात रखेगी।*सुश्री प्रियंका बिस्सा 10 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही है, उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 300 से अधिक पुरस्कार जीते हैं। उनकी असाधारण सेवाओं के लिए उन्हें युवाओं के लिए देश का सर्वोच्च सम्मान " राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रपति सम्मान 2019" प्राप्त हुआ। सुश्री प्रियंका बिस्सा करमवीर चक्र पुरस्कार से भी सम्मानित है। प्रियंका विकलांगता सुधार, बाल एवं महिला शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, युवा नेतृत्व ...

शहर मे अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही

Image
                  शहर मे अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर दिनांक 26.06.2021 थाना कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र शहीद पार्क चैक में दो व्यक्ति हाथ भट्टी का बना कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन कर रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाष शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के सउनि सतीश श्रीवास्तव,आरक्षक 1067 बबलु ठाकुर,आर0 1093 रवि सरदार सैनिक शिव कुमार यादव के टीम द्वारा उक्त स्थान शहीद पार्क चैक में दबिश देकर, घेराबंदी कर उक्त दानो व्यक्तियो को पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम (1) परितोष सरकार पिता स्व.एम.एन. महेन्द्रनाथ उम्र 47 साल निवासी मुर्ति लाईन महारानी वार्ड जगदलपुर (2) सुजीत कुमार डे पिता स्व. विधु भुषण डे उम्र 45 साल निवासी मुर्ति लाईन महारानी वार्ड जगदलपुर का होना बताये। जिसके कब्जे से अवैध रूप से हाथ भट्टी का बना कच...

पुलिस की बेहतर कार्रवाई से महिलाएं हुई खुश बस्तर पुलिस का किया धन्यवाद

Image
पुलिस की बेहतर कार्रवाई से महिलाएं हुई खुश बस्तर पुलिस का किया धन्यवाद हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है खोए हुए ,चोरी हुए मोबाइल ,लैपटॉप ,गाड़ियां को उन तक वापस पहुंचा रही है कुछ लोग मोबाइल अन्य सामान ऑटो में भूल जाते हैं जिसको तुरंत खोज कर उन्हें सौंप दिया करती है कल रात भी किलेपाल की रहने वाली 2 महिला एक पुरुष जगदलपुर किसी काम की तलाश में पहुंचे थे और ऑटो में अपना सामान भूल गए ऑटो वाले ने उन्हें उतारा और ऑटो लेकर अपने घर चले गया जब इन महिलाओं को पता चला कि उनका एक बैग ऑटो में छूट गया है जिसमें पैसे मोबाइल अन्य सामान है तभी इन गरीब महिलाओं ने तत्काल सिटी कोतवाली पहुंच कर थाना प्रभारी एमन साहू को इसकी जानकारी दी सिटी कोतवाली थाना की टीम ने सीसीटीवी की मदद से उस ऑटो वाले का पता लगाया और उसके घर पहुंची जहां ऑटो वाला अपने घर में सोया हुआ था उसे भी नहीं मालूम था कि वह बैग उसके ऑटो में है  जैसा बैग रखा हुआ था उसी प्रकार ऑटो में रखा हुआ मिला पुलिस बैग को लेकर थाने आई और इन महिलाओं को सौंप दिया अपना बै...

स्व. श्रीमती नसीम फिरदौस एक कुशल गृहणी व पत्नी रही- राशीद जमाल सिद्दिकी

Image
स्व. श्रीमती नसीम फिरदौस एक कुशल गृहणी व पत्नी रही- राशीद जमाल सिद्दिकी छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने भिलाई में दी शोक सभा व श्रद्धांजली हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी.डी. निजामी की धर्म पत्नी स्व. श्रीमती नसीम फिरदौस जी की पिछले 02 माह पहले दिनांक 05 अप्रैल 2021 को कोरोना संक्रमण से दर्दनाक मृत्यु हुआ था, घटना के बाद से कोरोना रोकथाम हेतु संपूर्ण छ.ग. में पत्रकार कल्याण संघ से जुडे प्रदेश के बहुत से पत्रकार पिडित श्री निजामी जी से मिलने भिलाई पहॅुच नहीं पाये थे इस दुखद घटना के बाद से संपूर्ण प्रदेश भर में कोरोना लाॅक डाउन हुआ था संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी.डी. निजामी जी अपने घर में अकेलापन के साथ अपनी मन की पिडाओं को दिल में रखकर अपने संघ से जुडे साथीगण भिलाई नहीं पहॅुच सके।  प्रदेश अध्यक्ष श्री बी.डी. निजामी जी इस दुखद घटना के बाद से मानसिक व पारिवारिक रूप से अकेलापन महसूस करने लगे थे प्रदेश अध्यक्ष का इस दुखद परिस्थिति को देखते हुये व छ.ग. राज्य में कोरोना की लाॅकडाउन हटने के बाद संघ से जुडे वरिष्ठ पत्रकार के.शशिध...