दिव्यांग बालेश्वर नाग की हुई पूरी हुई मुराद, संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने घर पहुँचाकर दी ईलेक्ट्रिक ट्राईसायकल
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhOTONj-5qwClQHh10zoRLNYbwtbaRKSSho8xqK4BuiPIBcdocr0J1Dfj_qzVogTmOCWQlJRAT2IqoWAD_DbycfHbEWfmiOGkWZG-Q4NHMWWJwdjKJvMQMNkUFV9mnM1ZI1OLYHNfnUo5s/s1600/IMG-20210630-WA0028.jpg)
दिव्यांग बालेश्वर नाग की हुई पूरी हुई मुराद, संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने घर पहुँचाकर दी ईलेक्ट्रिक ट्राईसायकल हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर.अतिसंवेदनशील क्षेत्र दरभा ब्लाक के कोटमसर का आश्रित ग्राम पेंदावाडा के बालेश्वर ने सपने मे भी नही सोचा था की कुछ दिन पूर्व ही अपनी जीविका चलाने के लिये उसके लिये सबसे जरुरत का सामान स्वयं विधायक जगदलपुर से लेकर उसके गांव तक आएंगे आज बुधवार संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत पेंदावाडा के दिव्यांग बालेश्वर के गांव मे पहुंचकर उसे ईलेक्ट्रिक सायकल प्रदान की जिसे पाकर बालेश्वर नाग सहित पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना ना रहा* *बालेश्वर नाग ने बाताया की चुनाव के दौरान उनकी मुलाकात रेखचंद जैन से हुई थी तब मैने उनसे रोजगार के लिये कोई नौकरी एवं दोनो पैर दिव्यांग ना होने की वजह से ट्राई सायकल की माँग की थी श्री जैन ने मुझसे वादा किया था की जरूर आपके लिये कुछ ना कुछ करूंगा। चुनाव जितने के बाद संसदीय सचिव श्री जैन ने मुझे जनसंपर्क निधि से पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक मदद एवं चौकीदार की नौकरी भी दिलाई औऱ आज मेरे घर पर पहुचाकर एलेक्ट्रिक ट्राई सायकल भी प्रदान क...