कोतवाली पुलिस द्वारा गुम बालिका को आर.पी.एफ. पुलिस की मदद से तत्काल पता तलाष कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया



कोतवाली पुलिस द्वारा गुम बालिका को आर.पी.एफ. पुलिस की मदद से तत्काल पता तलाष कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया
 
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस थाना कोतवाली मे प्रार्थीया श्रीमती मंगलदई यादव पति डमरू यादव उम्र 40 निवासी लालबाग नेहरू मंच के सामने जगदलपुर ने आज दिनांक 25.03.2021 को थाना उपस्थित आकर मौखिक सूचना दी कि इनकी पुत्री कु0 दिव्या यादव जो घर से किसी बात पर नाराज होकर बिना बताये विषाखापटनम् एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर कहीं चली जा रही थी कि सूचना पर तत्काल आरपीएफ उपनिरीक्षक जयपुर उडीसा से संपर्क कर जयपुर स्टेषन पर ट्रेन रूकने से चेक करने पर कुमारी दिव्या यादव मिली जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम कु0 दिव्या यादव बताने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर बालिका को लाने के लिये थाना प्रभारी एमन साहू ने उनके परिजनों के साथ थाना स्टाफ आरक्षक रवि सरदार को जैयपुर (उडीसा) स्टेषन भेजकर कुमारी दिव्या यादव को जगदलपुर लाने भेजा गया, जगदलपुर आने पर पुछताछ कर बालिका को विधिवत् वारिसानों को सुपुर्दनामें पर सौंपा गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की