नशा जिन्दगी का सबसे बड़ा हार है समाज को सुधारना हम सब की जवाबदारी - यतिन्र्द सलाम
नशा जिन्दगी का सबसे बड़ा हार है समाज को सुधारना हम सब की जवाबदारी - यतिन्र्द सलाम
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतिन्र्द छोटू सलाम ने कहा जो आज समाज को जो दिमक की तरह निगल रहा है,वो नशा है l नशा एक सामाजिक बुराई है,जिसके कारण कई घर टूट गए,कइयों की ज़िंदगी बर्बाद हो गई है,जो लौट कर वापस नही आ सकती,इनके लगातार सेवन से बहुत से दुष्प्रभाव होते है जैसे हृदय रोग,कैंसर,मानसिक रोग,उच्च रक्तचाप जैसे अन्य बीमारिया और यह बीमारी इतने खतरनाक है कि इनका कोई इलाज नही है। नशा जिन्दगी का सबसे बडा हार है आज कोण्डागाँव शहर मे छोटे छोटे बच्चे नशे के चपेट में है,यही युवा अगर गलत रास्ते चले जाएं तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकार में चल जाता है।युवा वर्ग नशे को अपना शान समझते है।आज कल लग भग दुर्घटनाएं नशे की वजह से होती है। नशे की शुरुवात पहले मजे और मित्रो के साथ जश्न से होती है और धीरे धीरे इंसान नशे के अंधकार जाल में फसता चला जाता है और अंततः उससे कभी निकल नही पाता है। शहर के बहुत से चिन्हाकित जगह है जहां सुब्ह से नशे का सेवन करना चालु हो जाता है जहां वाईटनर, थिनर, बोनफिक्स, गाँजे जैसे नशा किया जा रहा है और नशा भी ईतना खतरनाक की आने वाला समय उन बच्चों के लिये अंधकार मय ही है
मै आप सभी बच्चों से कहना चहता हूं कि आप ये धोका अपने मां बाप को नही बल्कि अपने आने वाले भविष्य को दे रहे है, कल जब आप के ही बिच का कोई दोस्त कलेक्टर कमिशनर एस पी या और बडे पोस्ट मे होगा तो सायद आप उनसे नजर तक नही मिला पायेगे तब सायद वो आप की जिन्दगी का सबसे बड़ा हार होगा । आप चहो तो आज हर चीज हासिल कर सकते हो पढाई मे वो ताकत है जो आप को जाॅब दे या ना दे
इस दुनिया का एक जवाबदार इन्सान जरूर बना देगा जिससे आप एक खुबसूरत समाज का गढन करेगे
और आप सभी एक बात जान ले आप कल के भविष्य है।
दुनिया में ऐसा कोई जादू नही जो इन्सान को हर चीज बिना मेहनत के मिल जाये । पर आप लोगों के पास आज एक जादु जरूर है जो एक सभ्य समाज बनायेगा जिस जादू से पुरे दुनिया को काबू मे रखा जा सकता है
वो और कुछ नही सिर्फ आप का पढ़ाई है ये वो जादू का छड़ी है जो आप को हर जगह मान सम्मान दिलायेगा। मैं सभी युवाओ से कहना चाहता हु की आप समय रहते नशे की दुनिया से बाहर निकले कुछ लोग नशा छोडना चहते है पर छोड नही पा रहे है और अगर यह आदत नही छोड़ पा रहे है तो नशा मुक्ति केंद्र के लिये हमसे संपर्क करे 9575555910 जहां लत छुड़वाने में प्रसंसनीय कार्य किया जाता है।
जिंदगी की चुनौतियों से भागकर नशे जैसी चीजों का सहारा लेने वाला इंसान कभी भी लक्ष्य की प्राप्ति नही कर सकता।
मै उन सभी मां बाबूजी से कहना चहता हूँ कि आप अपने बच्चे की ज़िंदगी बचाना चाहते है तो बच्चे कौन सी संगति मे है नजर रखे कही वह गलत संगति मे कुछ गलत कार्य तो नही कर रहा है बच्चे का सबसे पहला शाला उसका घर होता है और टिचर मां बाबू जी होते है ये जवाबदारी आप की है कि बच्चा क्या कर रहा है अगर बच्चा नशा करता है तो सबसे पहले उनके इस नशे की आदत को छुड़वाए,
आज हमारा घर बडा होना या घरो मे रूम जादा होने का सबसे गलत फायदा बच्चे ये उठा रहे है कि वो बच्चे आपने ट्युशन से छुट्टी कर या भाग कर नशे का सेवन करते है और नशा कर के घर जा कर घर मे बने अपने अलग रूम मे पढाई के बहाने से रूम बंद कर लेते है और मां-बाप के सिधाई का फायदा उठाते है ।एक जमाना था जब मां पिताजी बच्चे सब एक रूम मे सोते थे जब बच्चा को भी गलत सेवन करने से डरता था कही बदबू ना आ जाये।
मै आप सभी मां बाबूजी से निवेदन करता हूँ की आप अपने बच्चे को चाहे ट्युशन जा रहा हो या बहार खेलने उनकी जानकारी जरूर रखे की बच्चा किनके साथ है उनके दोस्त कैसे है कही बच्चा गलत संगति मे तो नही क्योंकि आज कोण्डागाँव मे लगातार शनाखोरी बढता जा रहा है
आज बोनफिक्स, वाईटनर, गान्जा, थिनर, जैसे नशे लगातार कम उम्र के बच्चे सगती मे कर रहे है जिसे रोकना आप का हमारा जिम्मेदारी है कि इन बच्चों का आने वाला कल भविष्य बर्बाद ना हो और मै उन सभी दुकान दरो से निवेदन करता हूं की वाईटनर थिनर, बोनफिक्स कीसी बच्चों को तो बिल्कुल भी ना दे जबतक घर का कोई बडा गार्जन ना आये।
और प्रशासन से निवेदन है कि जो दुकान दार ऐसे समान मगा रहे है उन्हे चिन्हाकित कर प्रशासन को जानकारी दे कि हमने ईतना पैकेट ये सामान मगाया है ताकि ऐसे नशे जो समाज को गर्थ मे लेजाने का कार्य कर रहे हैं
कुछ समिति दायरे मे ही दुकानो मे बिके आप हर जगह आसानी से मिल जाने की वजह से छोटे छोटे बच्चे जिन्हे समझ नही है की इस नशे से क्या दुष्प्रभाव है वो लगातार ऐसे नशे मे लिप्त होते जा रहे है
ये आज हम सब की जवाबदारी जिम्मेदारी होनी चाहिये कि आने वाला भविष्य सही रास्ते पे हो
Comments
Post a Comment