शिवरात्रि पर्व पर पूर्व एवं वर्तमान कलेक्टर ने अपने परिवार के साथ गोब्राहिन में पूजा अर्चना की

शिवरात्रि पर्व पर पूर्व एवं वर्तमान कलेक्टर ने अपने परिवार के साथ गोब्राहिन में पूजा अर्चना की
हिंदुस्तान समाचार/ जगदलपुर केशकाल । महाशिवरात्रि पर्व पर पूरे अंचल के शिवमंदिरों में दर्शन पूजन करने वालों का तांता लगा रहा वंही प्रसिद्ध प्राचीन शिवधाम गढधनौरा में भक्तों की लगने वाली भीड़ में इस वर्ष भारी इजाफा 
हो गया जिससे लगने वाला  मेला और भव्य हो गया । आम आदमी से लेकर जिले के  पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम अपने परिवार के साथ पहुंचे व वर्तमान कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा भी अपनी जीवनसंगिनी संग शिवधाम पहुंचकर बड़े श्रद्धाभाव से शिव जी की दर्शन पूजन किया। गोब्राहिन में पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा देखी गई ! शिवरात्रि में महिलाओं की ज्यादातर संख्या देखी गई ! ज्ञात हो कि                      गढ़ 
धनौरा गोबरहीन में महाशिवरात्रि के एक दिन पहले से ही शिवभक्तों के पंहुचने का सिलसिला शुरू हो गया था। रात्रि में रूककर रामायंण भजन किर्तन करके ब्रम्ह मुहूर्त में ही स्नान करके शिवजी का दर्शन पूजन करने की इच्छा लेकर भक्तों की कयी टोली रात को ही पहुंचकर भजन किर्तन करते रहे और सूर्योदय होने के पूर्व ही स्नान ध्यान कर दर्शन पूजन की कतार में लग गये। शिवभक्तों की भीड़ और भक्तिभाव में डूबकर उनके द्वारा लगाये जाने वाले जय जयकारा से पूरा वनक्षेत्र शिवमय हो गया।        सुर्योदय  होने के पूर्व ही भक्तों की लंबी कतार लग गयी जो सिलसिला सूर्यास्त  तक चलते रहा।                      नारायणपुर से 
पंहुची मां शारदा मानस मंण्डली ने अपनी शायरी राम कथा शिव कथा से पंहुचने हुए भक्तों के आनंदित कर दिया। शिवधाम में पहुंचे हुए श्रद्धालु भक्तों के लिए जगह जगह पर स्थानिय भक्तों की टीम ने  भक्तजनों के सौजन्य सहयोग स प्रसाद एवं भोग भंण्डारा की व्यवस्था किया जिसका लाभ हजारों हजारों भक्तों ने अर्जित किया। केशकाल की तरफ से आने और वापस जाने के लिए भी एक श्रद्धालु भक्त द्वारा कुछ वाहन की फ्रि व्यवस्था कर दिया था जिसका भी लोगों ने भरपूर लाभ उठाकर दर्शन पूजन करते मेला का आनंद प्राप्त किया।   वर्ष दर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर पंहुचने वाले श्रद्धालु दर्शनार्थियों एवं पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब  मेला के लिए  स्थल सुरक्षित रखने की भी आवश्यकता महसूस किया जाने लगा है। इस वर्ष मेला में पहुंचे हुए लोगों और दूकानदारों की संख्या को देखते हुए व्यवस्था बनाने की तरफ शासन -प्रशासन एवं पंचायत द्वारा आवश्यक बंदोबस्त करने आवश्यक पहल कर दिया जायेगा तो बेहतर होगा।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की