चिपावण्ड में प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताकर लाभान्वित होने किया प्रेरित आम लोगो को प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित कर शासन की उपलब्धियों को बताया



चिपावण्ड  में प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताकर लाभान्वित होने किया प्रेरित
आम लोगो को प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित कर शासन की उपलब्धियों को बताया


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कोण्डागांव,11 मार्च 2021/प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों के बारे में आम जनता को अवगत कराया जा रहा है। इसी कड़ी में 10 मार्च को जिले के कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम 


पंचायत चिपावण्ड में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें सरकार की उपलब्धियों एवं जनहितकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान साप्ताहिक बाजार में जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का तन्मयता के साथ अवलोकन किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहंुचाने के लिए प्रदर्शनी सह सूचना शिविर को सार्थक पहल निरुपित किया। वहीं चिपावण्ड 


साप्ताहिक बाजार स्थल पर लगायी गयी छायाचित्र प्रदर्शनी को देखने वाले सभी लोगों को शासन की योजनाओं-कार्यक्रमों से जुड़े प्रचार-प्रसार सामग्री यथा ब्रोसर, पेम्पलेट, सम्बल पुस्तिका इत्यादि का निःशुल्क वितरण किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से क्षेत्र के जनसाधारण शासन की योजनाओं से ना केवल परिचित हुए बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों से लाभान्वित होने के लिए अभिप्रेरित हुए। उक्त फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर में शासन की महत्वाकांक्षी नरवा-गरवा, घुरवा एवं बाड़ी, गोधन न्याय योजनाएं, सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, किसानों की अल्पकालीन कृषि कर्ज माफी, वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय, वनवासियों को लघु वनोपज का वाजिब दाम, डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, सार्वभौम पीडीएस योजना इत्यादि को रेखांकित किया गया। इस प्रदर्शनी के संचालन हेतु जिला जनसम्पर्क कार्यालय से सहायक संचालक रंजीत पुजारी, चम्पा मरकाम, महेश बघेल, घनश्याम नेताम, मिलन मरकाम, संतोष एवं केशुबू कश्यप उपस्थित रहे।  

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की