जवानों से भरी बस पे नक्सलियों ने विस्फोट कर उडाया, 3 जवान शहीद आधे से ज्यादा घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर-नारायणपुर
जवानों से भरी बस पे नक्सलियों ने विस्फोट कर उडाया, 3 जवान शहीद आधे से ज्यादा घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर-नारायणपुर
जानकारी के मुताबिक सभी जवान DRG के बताये जा रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है।
बस में ये ब्लास्ट धौड़ाई और पल्लेनार के बीच ये ब्लास्ट हुआ है। जहां ये ब्लास्ट हुआ है, वो घना जंगल है। खबर ये आयी है कि ब्लास्ट के वक्त बस में 24 जवान सवार थे।
पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक अभी तक 3 जवान के शहीद होने की खबर आयी है, लेकिन जवानों की शहादत की संख्या और भी बढ़ सकती है। सभी जवान आपरेशन से लौट रहे थे।
Comments
Post a Comment