उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड पुलिस अधिकारियों को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया- दीपक झा,पुलिस अधीक्षक

उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड पुलिस अधिकारियों को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया- दीपक झा,पुलिस अधीक्षक 



निगरानी एवं गुण्डा तत्व के व्यक्तियों पर निगरानी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए 
नशाखोरी, शराब सेवन आदि संदेहास्पद जगहों पर बेहतर ढंग से कार्य किया जाए
बिनाका माॅल में हुई चोरी एवं बाध की खाल को पकड़ने वाली टीम को किया गया पुरस्कृत 
शहर के लोगों से बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने पर जोर 
 हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वार्ड पुलिस अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई मीटिंग, दिया गया निर्देश। आज दिनांक 13/०3/2०21 को जगदलपुर पुलिस को- ऑर्डिनेशन सेन्टर स्थित मावा-आलसना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के द्वारा वार्ड पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक लिया गया। 
समीक्षा बैठक में वार्ड अधिकारियों को निगरानी एवं गुण्डा तत्व के व्यक्तियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निगरानी रखकर कार्यवाही करने, इसके अलावा शहर में शराब सेवन, नशाखोरी एवं मादक पदार्थों की परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही एवं शहर के लोगों से समन्वय स्थापित कर पारदर्शिता पूर्ण कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया हैं। 
पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं को समाधान करने का यथासम्भव प्रयास करने हेतु निर्देश दिया गया हैं। 
बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड पुलिस अधिकारियों को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया हैं। 
 जिनमें बबलू ठाकुर और भूपेंद्र नेताम को 5 – 5 हजार रुपये, रवि सरदार और शंकर चाँदने को 4 – 4 हजार रुपये, रूपेश यादव और दीजेन्द्रमणि शुक्ला को 3 – 3 हजार रुपये, भीमसेन मंडावी और महेश पटेल को 2 – 2 हजार रुपये, यशवंत नरेटी और गायत्री तारम को 1 – 1 हजार रुपये, बिनाका मॉल में बीते दिनों हुए लाखों रुपये की चोरी का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये और बाघ का खाल पकड़ने वाली टीम को 5 हजार रुपये नगद राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की