गवर्नर हाउस में महिला दिवस का कार्यक्रम।

गवर्नर हाउस में महिला दिवस का कार्यक्रम।

आज माननीया राज्यपाल 
सुश्री अनुसुइया उइके जी ,
ने महिला दिवस का कार्यक्रम गवर्नर हाउस में मनाने के लिए निमंत्रण दिया था । 

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर राज्य बनने के बाद 21 सालों में यह पहला मौका था जब गवर्नर हाउस में महिला दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। प्रदेश भर की सशक्त महिलाओं को बुलाया गया था , जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य किये थे। कार्यक्रम की शुरआत में महामहिम राज्यपाल महोदय के साथ पहले वृक्षारोपण किया और उसके बाद हम सभी ने गुब्बारों का गुच्छा हवा में 
उड़ाया । तत्पश्चात राज भवन में राष्ट्र गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुझे भी बोलने का अवसर मिला, मैंने एक सलाह दिया कि जितनी महिलाएं आज इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई है उन सभी का एक ग्रुप बनाया जाए ताकि छत्तीसगढ़ की महिलाओं की मदद करने में इस ग्रुप का उपयोग किया जा सके। मेरे इस सुझाव को राज्यपाल महोदय ने बहुत ही गंभीरता से लिया,
 और प्रशंसा भी किया और कहा कि राज भवन में एक महिला सेल का गठन वह करेंगी । हम सभी का सम्मान राज्यपाल महोदया ने एक खूबसूरत शाल और मोमेंटो के साथ किया। 

महिला दिवस पर महिला राज्यपाल के हाथों मिला यह सम्मान अभिभूत कर देने वाला है। धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की