शिक्षण कार्य में टीएलएम का अधिक उपयोग करे- बीईओ व बीआरसी
शिक्षण कार्य में टीएलएम का अधिक उपयोग करे- बीईओ व बीआरसी
हिंदुस्तान समाचार केशकाल। विकासखंड केशकाल के अंतर्गत विभिन्न संकुलों में टीएलएम प्रदर्शनी का मोनीटरिंग विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी.एल. मंडावी व विकासखंड स्रोत समन्वयक प्रकाश साहू द्वारा किया गया। संकुल केंद्र एतेकोनहाडी, सिकागांव ,
मससुकोकोडा,भर्रीपारा,अरण्डी, के सभी शिक्षकों के द्वारा अपने 2 संकुलों में संकुल प्रभारी व संकुल समन्वयक के निर्देशन मेंज्स्ड मेला का आयोजन किया गया । शिक्षण कार्य को रोचक व प्रभावी तरीके से करने के उद्देश्य से सभी शिक्षकों के द्वारा ज्स्ड का निर्माण किया गया । संकुलों सभी प्राचार्य व संकुल समन्वयक का विशेष मार्गदर्शन व सहयोग देखने को मिला ।
Comments
Post a Comment