बस्तर सांसद दीपक बैज ने बस्तर क्षेत्र को केरोसिन उपलब्ध कराने की संसद में रखी मांग.
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... बस्तर सांसद दीपक बैज लगातार संसद में बस्तर से जुड़े मामलों को लेकर आवाज उठा रहे हैं जिससे बस्तर की जनता को हो रही परेशानियों का समाधान आने वाले समय में निश्चित ही हो सकता है बस्तर सांसद ने धारा 377 के तहत लोकसभा में बस्तर संभाग के हितग्राहियों के संबंध में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 7 लाख 48 हजार राशन कार्ड बस्तर संभाग में है इनमें से तीन लाख 56 हजार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन धारी हैं जिन्हें सिंगल सिलेंडर मिला हुआ है एवं केंद्र सरकार के द्वारा इनका केरोसिन कोटा समाप्त कर दिया गया है बस्तर संभाग में 69 राजीव गांधी ग्रामीण गैस वितरक हैं जो कि क्षेत्रफल के अनुपात में बहुत कम हैं आकस्मिक तौर पर सिलेंडर समाप्त हो जाने की स्थिति में उन्हें सिलेंडर प्राप्त करने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ता है ऐसी परिस्थिति में उन्हें लकड़ी अथवा केरोसिन की उपलब्धता नहीं होने से खाना बनाने में दिक्कत आ रही है ऐसे हितग्राहियों को ध्यान में रखते हुए बस्तर संभाग के राशन कार्ड धारियों हेतु केरोसिन कोटा पुनः बहाल करने की मांग सांसद महोदय ने रखी उन्होंने प्रति हितग्राही 1 लीटर के स्थान पर 5 लीटर केरोसिन उपलब्ध कराने की बात कही
Comments
Post a Comment