शहर के अलग-अलग स्थानो में शराब पीकर हंगामा करने वाले व्यक्तियों पर व सट्टा खिलाने वाले युवक पर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधात्मक व जुआ एक्ट की गई कार्यवाही
थाना-कोतवाली जगदलपुर दिनांक-18.03.202
शहर के अलग-अलग स्थानो में शराब पीकर हंगामा करने वाले व्यक्तियों पर व सट्टा खिलाने वाले युवक पर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधात्मक व जुआ एक्ट की गई कार्यवाही
शहर के लालबाग ,दलपत सागर पनारा पारा में सार्वजनिक स्थल पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे
हिंदुस्तान समाचार थाना कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम व नियंत्रण तथा नशाखोरी पर रोकथाम हेतु आज दिनांक 18.03.2021 को शहर के अलग-अलग स्थान-दलपत सागर,लालबाग व शहीद पार्क पास में कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा नशाखोरी कर आपस में लड़ाई झगड़ा कर शहर में शांति व्यवस्था को बाधित करते पाये जाने पर थाना कोतवाली स्टाफ द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाष शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में अनावेदकगण 1. अरूण सोनी पिता रामनाथ सोनी नि0 हिकमीपारा 2. लखन सिह ठाकुर पिता मोहन सिह ठाकुर नि0 पनारापारा 3. रितेष बघेल पिता धनबल बघेल नि0 पथरागुडा 4. आषीष चंदेल पिता दिलेष्वा चंदेल नि0 ईतवारी बाजार 5. राकेष मंडावी पिता विभास मंडावी नि0 हिकमीपारा 6. धनोसिह ठाकुर पिता रैतुराम ठाकुर नि0 कोलचुर 7. प्रकाष शर्मा पिता जीतु शर्मा निवासी मोतीतालाब पारा 8. महेन्द्र कुमार कष्यप पिता आयतुराम कष्यप नि.धरमपुरा कुषाभाउ ठाकरे वार्ड 9.धनेष्वर सेठिया पिता मनीराम सेठिया के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 151/107,116(3) जा0फौ0 तहत् इश्तगाशा तैयार किया गया । अनावेदकों को मान0 एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
षहर के कुम्हारपारा क्षेत्र में सट्टा खिलाने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गई जिसमें ईष्वर दास पिता भगवान दास उम्र 24 साल निवासी कुम्हार पारा जगदलपुर को सट्टा पट्टी व 2500 नगदी रकम के साथ पकड़ा गया जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्रमांक 93/2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत् विधिवत् गिरफ्तारी की गई।
Comments
Post a Comment