बंद रेलगाड़ियां फिर से चलेगी बस्तर से..क्योंकि बस्तर सांसद ने रख दी दिल्ली में बस्तर की बात.
बंद रेलगाड़ियां फिर से चलेगी बस्तर से..क्योंकि बस्तर सांसद ने रख दी दिल्ली में बस्तर की बात.
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... शुरुआत से ही बस्तर सांसद दीपक बैज बस्तर में रेल यातायात व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर लगातार प्रयासरत रहे हैं कोरोना महामारी के चलते अधिकतर रेलगाड़ियों का परिचालन बस्तर से नहीं हो पा रहा है जिसके चलते बस्तर वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है रेलगाड़ी के बंद होने से बस्तर क्षेत्र के लोग उड़ीसा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बसे अपने परिजनों से नहीं मिल पा रहे थे मजबूरी वश अन्य यातायात माध्यमों से अधिक राशि का भुगतान कर उन्हें इन राज्यों में जाना पड़ रहा था लेकिन अब उन्हें इन समस्याओं से जल्दी मुक्ति मिलने वाली है क्योंकि बस्तर के युवा सांसद दीपक बैज ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान संसद में बस्तर के लोगों की महत्वाकांक्षी मांग सुचारू रेल यातायात व्यवस्था की बात से रेल मंत्री को अवगत करा दिया है जिसके संदर्भ में बहुत जल्द सकारात्मक निर्णय लेने की बात रेल मंत्री ने की है सांसद महोदय ने बेबाक अंदाज में रेल मंत्री से ताबड़तोड़ सवाल पूछा कि जगदलपुर रेलवे स्टेशन से विशाखापट्टनम और उड़ीसा के विभिन्न स्थानों में चलने वाली ट्रेनों की संख्या कितनी है... वर्तमान में कितनी रेल गाड़ियां चल रही है और बंद हुए रेलगाड़ियों से विभाग को कितने राजस्व का नुकसान हुआ है... सांसद महोदय ने जगदलपुर स्टेशन से संचालित किए जा रहे ट्रेनों का ब्यौरा भी मांगा तथा रेल मंत्री से पूछ डाला कि बंद पड़ी रेलगाड़ियों का संचालन कब तक किया जाएगा... रेलगाड़ियों के परिचालन बंद होने से लोगों को क्या समस्याएं हो रही हैं क्या इस विषय को लेकर रेल्वे विभाग के माध्यम से क्या कोई अध्ययन किया गया है... जिसका जवाब देते हुए रेल मंत्री ने जवाब में बताया कि यात्री राजस्व में 1082.40 करोड रुपए का नुकसान हुआ है तथा उन्होंने सांसद महोदय को आश्वस्त करते हुए चरणबद्ध तरीके से रेल परिचालन शुरू करने की बात कही...
बस्तर सांसद के द्वारा सबसे बड़े मंच संसद भवन में बस्तर की रेल यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार प्रयास को देखते हुए बस्तर वासियों में अब जल्द ही रेल यातायात व्यवस्था शुरू होने की आस जगी है
Comments
Post a Comment