सट्टा, नशाखोरो एवं हुडदंगियो के खिलाफ बोधघाट पुलिस द्वारा की गई तीन लोगों पर प्रतिबंधित कार्यवाही
सट्टा, नशाखोरो एवं हुडदंगियो के खिलाफ बोधघाट पुलिस द्वारा की गई तीन लोगों पर प्रतिबंधित कार्यवाही
आरोपी प्रेम सिंह परिहार को धारा-4(क) जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गयाआरोपी सूरज मण्डावी उर्फ गड़रा को धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया एक नशाखोरो-हुडदंगियो के विरुद्ध बोधघाट पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सतीश यादव, सहायक उप निरीक्षक व्ही.एल. सोलंकी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 391 उमेश चंदेल, आरक्षक क्रमांक 666 रूपेश यादव, आरक्षक क्रमांक 454 चंदन गोयल, आरक्षक क्रमांक 783 भीम मण्डावी, आरक्षक क्रमांक 1258 अर्जुन गुप्ता, सहायक आरक्षक क्रमांक 5425 प्रदीप पीटर के साथ थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग के दौरान व असामाजिक शराबियों-नशाखोरो के विरुद्ध धर पकड़ अभियान के तहत् दिनांक 17.03.2021 को-
(1) क्षेत्रों में पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली की एक व्यक्ति सट्टा पट्टी पर रूपये पैसा का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खिला रहा हैं कि सूचना तस्दीक पश्चात जवाहर नगर वार्ड मेटगुड़ा जगदलपुर से आरोपी प्रेम सिंह परिहार पिता स्व. बालम सिंह परिहार उम्र 56 वर्ष निवासी जवाहर नगर वार्ड मेटगुड़ा जगदलपुर को पकड़ गया। जिसके पास से सट्टा पट्टी पर्ची, नगद रकम 3600/- रूपये व एक पेन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं 151,107,116 जा. फौ. तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई
(2) पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली की एक व्यक्ति न्यू बस स्टैण्ड जगदलपुर में लोहे का बण्डा रखा हुआ है व आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा हैं कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर आरोपी सूरज मण्डावी उर्फ गड़रा पिता स्व. सुशील मण्डावी उम्र 21 वर्ष निवासी गाँधी नगर वार्ड गुरूद्वारा के सामने जगदलपुर को एक लोहे के बण्डा के साथ पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया।
Comments
Post a Comment