कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने पर दिया जोर
कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने पर दिया जोर
तीन खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
मानसून के पूर्व वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के निर्देश
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 31 मार्च 2021/कलेक्टर श्री रजत बंसल ने मंगलवार को समय-सीमा बैठक में बस्तर जिले में कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने पर जोर देते हुए आशा के अनुरुप गति नहीं पाए जाने पर बस्तर, बास्तानार और जगदलपुर (ग्रामीण) के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने टीकाकरण के कार्य में सहयोग के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी निर्देशित किया।
मंगलवार को जिला कार्यालय जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री बंसल ने बस्तर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान जल संरक्षण के कार्य, तालाब, कुआं, डबरी आदि के स्वीकृत कार्यों को मानसून के पहले पूरा करने के साथ ही शासकीय भवनों एवं नवीन निर्माण किए जाने वाले भवनों में रूफ वाटर रैम वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य तौर पर स्थापित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चंद्रवाल सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण की विकासखण्डवार समीक्षा के दौरान इसकी गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाने को कहा। उन्होंने टीकाकरण के कार्य को दुगुनी रफ्तार से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोरोना के प्रसार की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए इसके नियंत्रण के लिए लोगों को जागरुक करने के साथ ही आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। उन्होंने मितानीनों के माध्यम से भी कोरोना के नियंत्रण के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सुपोषण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की और पोषण पुनर्वास केन्द्रों में चल रहे उपचार के स्थिति की जानकारी ली।
कलेक्टर ने शहर में चैक-चैराहों के सौन्दर्यीकरण एवं व्यवस्थित करने के साथ ही शहर में विद्युत खंबों की शिफ्टिंग, मैंटनेंस का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध काॅलोनी स्थापित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश नगर एवं ग्राम निवेश के अधिकारियों को दिए।
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समय-सीमा में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य के गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने तथा नियमित तौर पर निर्माण स्थल में पहुंचकर कार्य के गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए।
ग्रीष्म काल में पेयजल के साथ ही निस्तारी जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग सहित संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने मनरेगा कार्यक्रम के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा के साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया। उन्होंने आगामी मानसून के प्रारंभ होने के साथ ही वृक्षारोपण की तैयारी हेतु योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment