केंद्रीय कर्मचारियों के पेंशन के लिए संसद में आवाज बुलंद की बस्तर सांसद दीपक बैज ने

 केंद्रीय कर्मचारियों के पेंशन के लिए संसद में आवाज बुलंद की बस्तर सांसद दीपक बैज ने.
 
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... संसद भवन में लगातार सक्रिय बस्तर सांसद दीपक बैज कई मुद्दों के साथ प्रखर रूप से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं तथा लगातार मामलों के साथ केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं इससे पहले भी बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कई सांसद आए पर इतनी सक्रियता किसी सांसद ने भी संसद में नहीं दिखाई जिसके चलते बस्तर सांसद दीपक  बैज की लगातार तारीफें हो रही हैं
बस्तर साँसद दीपक बैज ने आज लोकसभा में 377 के अधीन केंद्रीय कर्मचारियों के पेंसन का मामला उठाया
देश मे वर्ष 2004 से राष्ट्रीय पेंसन प्रणाली (एन पी एस) लागु है जो बैंको एवँ बीमा कंपनियों के जरिए संचालित है। इसके तहत कोई भी नागरिक अपने मनमुताबिक राशि जमा कर एक समयावधि उपरांत पेंशन ले सकता है केंद्रीय कर्मचारी इस पेंशन योजना को लेने हेतु एक तरह से बाध्य हैं। इसमें कई विसंगतियों के कारण तभी से केंद्रीय कर्मचारियों के संगठन पुरानी पेंशन योजना (ओ पी एस) की मांग कर रहे हैं। पर केंद्र सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है एनपीएस में कई विकल्प है और यह शेयर मार्केट लिंक्ड इन्वेस्टमेंट है जिसके कारण निवेश पर मिलने वाला रिटर्न अनिश्चित है और कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर कम पेंशन मिल रही है जो महंगाई के गुजारे लायक नहीं है।
बस्तर सांसद दीपक बैज ने सदन के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों के संगठनों की मांगों पर पुरानी पेंशन योजना (ओ पी एस) पुनः लागू करने हेतु केंद्र सरकार से सवाल किया ताकि कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानजनक गुजारे लायक पेंशन मिले

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की