होली पर्व पर शांति भंग करने वाले मारेगा निवासी को परपा पुलिस ने 50,000 से अधिक का अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

होली पर्व पर शांति भंग करने वाले मारेगा निवासी को परपा पुलिस ने 50,000 से अधिक का अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर:- होली पर्व को देखते हुए शराब माफियाओं का शराब को खपाने हेतु पड़ोसी राज्य के शराब का सहारा लिया जा रहा है। ऐसे शराब माफिया पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही भी जारी है ,होली के पहले परपा पुलिस ने एक शराब माफिया को गिरफ्तार करते हुए उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश में होली पर्व को देखते हुए अवैध शराब की भंडारण एवम परिवहन, बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए केशलूर एसडीओपी एश्वर्य चंद्राकर व परपा थाना प्रभारी बी.आर. नाग के नेतृत्व में गठित टीम ने शराब माफिया को गिरफ्तार किया है।

की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी बी. आर. नाग ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिली थी कि मारेंगा ख
खासपारा निवासी संतोष सेठिया उड़ीसा के अंग्रेजी शराब घर मे रखकर अवैध बिक्री कर रहा है।
मारेंगा पहुँचकर संतोष सेठिया के घर की तलाशी लेने पर घर के कमरे से 15 पेटी कार्टुन खाखी रंग का मिला जिसे खोलकर देखने पर अनेको प्रकार के शराब पाया गया ,कुल 15 पेटी में 118 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब पाया गया जिसकी कुल कीमत 52,000 रु से अधिक है।
आरोपी संतोष सेठिया निवासी खासपारा , मारेंगा से ओड़िसा की शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
होली से पहले परपा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की