बचेका पदाधिकारियों ने किशोर पारख के नेतृत्व में बस्तर में रेल सुविधाओं को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन...

बचेका पदाधिकारियों ने 
किशोर पारख  के नेतृत्व में बस्तर में रेल सुविधाओं को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन... सांसद ने बस्तर में रेल सुविधाएं बढ़ाने दिल्ली में संघर्ष करने को लेकर किया आश्वस्त...

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स  के पदाधिकारियों ने  बस्तर में रेल सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर  आज  बस्तर सांसद  दीपक बैज से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा...माननीय सांसद महोदय ने भी बस्तर में रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार दिल्ली में संघर्ष करने की बात कही...ज्ञापन में बस्तर चेम्बर ने कहा है कि जगदलपुर से तथा जगदलपुर होकर चलने वाली सभी ट्रेनों को तत्काल प्रारम्भ किया जाय।कोरोना काल के समय से बंद रेल सेवा में मात्र विशाखापट्टनम हेतु एक ट्रेन चालू की गई है जो किपैसेंजर ट्रेन जैसी ही है।केंद्र सरकार जब पूरे देश में लगभग सभी ट्रेनों का संचालन कर रही है तो बस्तर इन सुविधाओं से वंचित क्यों?
बस्तर चेम्बर ने सांसद महोदय से निवेदन किया है कि वे रेल मंत्री को बस्तरवासियों की माँग और नाराज़गी से अवगत कराएँ।
पत्र में राजहरा जगदलपुर रेल मार्ग के काम में तेजी लाने तथा विगत वर्षों में बस्तर हेतु घोषित अन्य रेल सुविधाओं पर भी जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ करवाने हेतु प्रयास करने का निवेदन किया गया है।
बस्तर चेम्बर की माँग पर सांसद  ने विश्वास दिलाया है कि बस्तर के हक़ के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की