पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की स्वच्छ छवी व जन संपर्क का चर्चा जोरो पर
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की स्वच्छ छवी व जन संपर्क का चर्चा जोरो पर
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। जिला कोण्डागांव केे कानून के रखवाले व स्वच्छ छवी वाले मिलन सार व्यक्ति श्री सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव का नाम का चर्चा इन दिनों कोण्डागांव जिला के नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण एवं नक्सली क्षेत्र के वनवासियों तक इन दिनांें चर्चा का विषय बना हुआ है, उसका जीता जागता कई उदाहरण जनता जनार्दन के सामने विशेष सुर्खियों में चर्चा का विषय बना हुआ है,
उल्लेखनीय है, कि सिद्धार्थ तिवारी जब से जिला कोण्डागांव एसपी का कार्यभार ग्रहण किये तब से जिला कोण्डागांव अंतर्गत अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गांव-गांव में चलित थाना के माध्यम से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के लोगों से जुडकर पुलिस आपके गांव एवं आपके द्वार का अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही अभी हाल में एसपी एवं आईटीबीपी धनोरा के द्वारा थाना के कुयेमारी जो कि अधिक संवेदनशील व पहॅुच विहीन में पहॅुचकर ग्रामीणों को विभिन्न घरेलु सामग्रियाॅ वितरण करने के साथ ग्राम कुये में श्री सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव ने ग्रामीणों जैसे झोपडी नूमा घर बनाकर वन वासियों से उनका समस्या व गांव के
समस्याओं से रूबारू होकर नक्सल क्षेत्र के ग्रामीणों को भरोसा दिलाने मे कामयाबी मिलने के साथ एसपी कोण्डागांव द्वारा घोर नक्सली क्षेत्र कुये में ग्रामीणों को पुलिस के प्रति डर व भय समाप्त करने के साथ ग्रामीण जन पुलिस के साथ जुटाने में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने अपना मिशन को पूरा होने के लिए जन चेतना अभियान में अपना सफलता की द्वार गांव-गांव में जागृत करने में कामयाब होने का चर्चा इन दिनों ग्रामीणों क्षेत्र से लेकर वनांचल क्षेत्र के लोगों में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।
Comments
Post a Comment