ईको पर्यटन केन्द्र के नाम से मशहूर टाटामारी केशकाल फारेस्ट जंगल में अतिक्रमण की चर्चा जोरो पर- कृष्णदत्त उपाध्याय


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों -राजनेताओं का टाटामारी को ईको पर्यटन के तौर पर विकसित करने का ख्वाब अब ख्वाब ही बनकर रह जायेगा पर्यटन स्थल की जगह बाहर से आकर टाटामारी में -महालक्ष्मी माता का शक्तिपीठ होने की आश्चर्यजनक चमत्कारी जानकारी देकर मां लक्ष्मी का शक्ति पीठ स्थापित करने वाले ठाकुर बाबू ने अब धीरे धीरे देवलोक के सभी देवी देवताओं को जिस तरह टाटामारी में अवतरित किया जा रहा है उससे बहुत जल्दी ही टाटामारी सर्व देव स्थल के तौर पर ख्याति अर्जित कर लेगा और देश दुनिया के  लोग यंहा पहुंचकर चमत्कार को नमस्कार करते श्रद्धानत होंगे यह तय हो गया है।  कोई हमारे क्षेत्र का आकर्षक स्थल पर्यटन स्थल की बजाय पूज्य पवित्र दर्शनीय स्थल के तौर ख्याति अर्जित करें यह कम सौभाग्य की बात नहीं है। पर्यटन स्थल विकास में निर्मांण के नाम पर लाखों करोड़ों का पहले खर्च और बाद में मेंटनेंस का खर्च होगा। कृष्णदत्त उपाध्याय समाज सेवी ने आगे जानकारी दी कि देवी देवता केा धर्म स्थल  के तौर पर ख्याति दिलाने के लिए बस चमत्कार -चमत्कार -

चमत्कार का प्रचार प्रसार कर देने की जरूरत होगी और उसके बाद शरंणागत् होकर चढ़ावा चढ़ाने वालों का तांता लग जायेगा जिसके बाद तो बस भभूत लगाओ और लोगों को लगाओ तिलक चंदन तथा बांटो चांदी ही चांदी बहुत जल्दी ही दिखेगा टाटामारी के चारों दिशाओं में साधू- सन्यासी-चमत्कारी एवं नंग धड़ंग औघढ बाबाओं का कुटी 

आश्रम जिसमें एक कुटी होगी मेरी भी जंहा मैं लोगों को यह बताने- समझाने का उपक्रम करूंगा कि देख तेरे संसार की हालत क्या हो गया इंसान - कितना बदल गया भगवान यह जाकनारी अतिक्रमण पर चिन्ता जाहिर करते हुये समाज सेवी व वरिष्ठ पत्रकार कृष्णदत्ता उपाध्याय ने दी है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की