शिवरात्रि दिन रात्री से लापता युवक का निर्मम हत्या कर लाश की गला में रेती बोरी बांधकर तालाब में लाश फेंकी

शिवरात्रि दिन रात्री से लापता युवक का निर्मम हत्या कर लाश की गला में रेती बोरी बांधकर तालाब में लाश फेंकी
लापता दिन के 4 वां दिन गांव तालाब पानी में तैरते लाश को 5वां दिन पुलिस जब्ती की

अज्ञात हत्यारों के खिलाफ विश्रामपुरी थाना में मामला क्र. 31/2021 धारा 302, 201 आईपीसी कायम कर जांच में जूटी पुलिस टीम
पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने अज्ञात हत्यारों को पकडने जांच टीम बनाया

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। विश्रामपुरी पुलिस थाना एवं बांसकोट पुलिस चैकी अंतर्गत ग्राम बोईपारा गम्हरी निवासी कपूर चंद वासुदेव पिता श्री मैनूराम वासुदेव उम्र 38 वर्ष का महाशिवरात्री की पावन पर्व दिनांक 11/03/2021 रात्रि में घर से लापता होने की गुमशुदा रिपोर्ट 12/03/2021 को पुलिस चैकी बांसकोट में पिडित परिवारजनों द्वारा लिखाया गया था उसी दिन से लापता युवक खोजबीन परिवार वाले एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा दिन रात खोज की जा रही थी उक्त व्यक्ति की लाश गम्हरी बाजार पारा तालाब में दिनांक 14 मार्च को प्राप्त हुई जिसकी सूचना गांव मे फैलने से गांव में दहशत का माहौल पूरे गांव भर में छाई हुई है ज्ञात हो कि मृतक कपूरचंद वासुदेव की दर्दनाक हत्या कर अज्ञात हत्यारों ने गले में फंदा डालकर रेत से भरी बोरी के साथ बाजार पारा के तालाब में फेंक दिया था जिसे 14 मार्च के तकरीबन संध्या के 4ः00 बजे तालाब से लगे खेत के मालिक के द्वारा देखना बताया गया मौके पर पुलिस चैकी बांसकोट के पुलिस अधिकारी मर्ग कायम करते हुए रात भर ग्रामीणों के साथ जागरण किया गया एवं 15 मार्च के प्रातः 9ः00 बजे एसडीओपी केश्काल अमित पटेल विश्रामपुरी थाना प्रभारी श्री रविशंकर ध्रुव एवं बांसकोट चैकी से सब इंस्पेक्टर अश्विन निषाद उनकी टीम तथा फॉरेंसिक जांच टीम जगदलपुर के अधिकारी श्री सूरी बाबू की उपस्थिति में मृतक की लाश को तालाब से बाहर निकाला गया मृतक की शिनाख्त के पश्चात पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु शव को बांसकोट चैकी के अंतर्गत मर्चरी में ले जाकर पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया तथा पुलिस अधिकारियों के द्वारा हत्या की गुत्थी सुलझा ने एसपी कोडागांव के मार्गदर्शन में जांच टीम गठित कर जांच की जा रही है


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की