रकम दुगुना करने के नाम पर लोगों से 28 लाख 20 हजार रुपये का ठगी का मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई आरोपी को किया गया गिरफ्तार

रकम दुगुना करने के नाम पर  लोगों से 28 लाख 20 हजार रुपये का ठगी का मामला  सामने आते ही  पुलिस हरकत में आई  आरोपी को किया गया गिरफ्तार
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आरोपी द्वारा रकम दुगुना करने के नाम पर कुल 11 लोगों को 28 लाख 20 हजार रुपये का ठगी का शिकार बनाया था
ठगी किया हुआ रकम में आरोपी द्वारा खरीदा गया सोनालिका ट्रेक्टर जप्त किया गया 
आरोपी द्वारा अपराध करना कबूल करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया 
आवेदकों द्वारा शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को किया गया था 
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा त्वरित निराकरण व कार्यवाही का निर्देश दिया गया था।
 हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर घटना दिनांक माह अप्रैल 2019 को आरोपी बुधराम मडकामी पिता लखमो उम्र 27 वर्ष निवासी बड़े बोदेनार ने आवेदक आयतुराम पोयाम निवासी छोटे किलेपाल व उसके अन्य साथीगण कुल 11 लोगों से एक वर्ष में रकम दुगुना करने का झांसा देकर कुल 28 लाख 20 हजार रुपये ठगी कर लिया आवेदक आयतुराम व ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर को लिखित शिकायत किया गया था। 

 पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शिकायत का त्वरित निराकरण व आवश्यक कार्यवाही बावत निर्देशित किया गया था। शिकायत जांच पर आरोपी बुधराम मडकामी के द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों को रकम दुगुना करने के नाम पर 28 लाख 20 हजार रुपये ठगी करना पाये जाने पर थाना कोड़ेनार में अपराध क्रमांक 26/2021 धारा 420 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार करते हुए ठगी किया हुआ रकम में से 07 लाख रूपये का सोनालिका ट्रेक्टर खरीदना शेष रकम का किलेपाल में मकान बनवाया बताया आरोपी के कब्जे से ठगी के पैसे से खरीदा गया, सोनालिका ट्रेक्टर जप्त किया गया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा व एसडीओपी केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर के मार्ग दर्शन व दिशा निर्देश पर आज दिनांक 22.03.2021 के 10:30 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर केंद्रीय जेल जगदलपुर भेजा गया। 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष सिंह, उपनिरीक्षक बुधराम कोमरे, उपनिरीक्षक राम प्यारा पटेल, आरक्षक बलराम साहू की भूमिका थीं

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की