घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम किलेपाल में बस्तर पुलिस ने किया सिविक एक्शन

 
घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम किलेपाल में बस्तर पुलिस ने किया सिविक एक्शन
            
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर  दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस बस्तर द्वारा थाना दरभा क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ घोर नक्सल प्रभावित ग्राम किलेपाल में आज दिनांक 19.03.2021 को ’’ आमचो बस्तर, आमचो पुलिस’’ के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम किलेपाल, नड़ेनार, मुंदेनार के ग्रामीणजनों एवं पुलिस सुरक्षा बलों के बीच अच्छे संबंध बनाये रखना, ग्रामवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं क्षेत्र के विकास कार्यों में गति प्रदान करने हेतु पुलिस विभाग की ओर से पहल इत्यादि था । 


कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राम के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट सेट, वॉलीबाल एवं नेट प्रदाय किया गया तथा समस्त उपस्थित ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्री जैसे कलाई घड़ी, साड़ी, लुंगी, चप्पल तथा बच्चों एवं को बिस्कुट, चाॅकलेट आदि का वितरण किया गया।  
जिला पुलिस बल के अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों से उनके समस्याओं को सुन निराकरण हेतु संबंधित विभाग से पहल करने एवं क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो में सहयोग देने आश्वासन दिया गया । 

जिला पुलिस विभाग द्वारा आने वाले समय में भी इसी तरह के जनसम्पर्क कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन जिला बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किया जाएगा। कार्यक्रम में पुलिस विभाग की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ओ.पी. शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स)  आदित्य पान्डे, थाना प्रभारी दरभा  लालजी सिन्हा, चौकी प्रभारी पखनार  देवाराम भास्कर एवं अन्य की उपस्थिति में ग्राम किलेपाल, नड़ेनार, मुंदेनार के लगभग 250-300 की संख्या में ग्रामीण महिला, पुरूष, बच्चे
उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की