बस्तर सांसद दीपक बैज के विकास पहुंचाने की जिद के आगे पहाड़ भी हारा.पहाड़ से 3 कि.मी. नीचे बसे गांव तक पहुंचा रहे सड़क.

बस्तर सांसद दीपक बैज के विकास पहुंचाने की जिद के आगे पहाड़ भी हारा.पहाड़ से 3 कि.मी. नीचे बसे गांव तक पहुंचा रहे सड़क.
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर के युवा सांसद दीपक बैज लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाकों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं साथ ही साथ ग्रामीणों का हाल-चाल जानकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने में लगे हुए हैं और उनकी अपने क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की ललक भी साफ देखी जा सकती है... दरअसल 
लोहंडीगुड़ा विकास खंड-लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मारडूम के आश्रित ग्राम करलकोंटा जो पहाड़  के 3 किमी से अधिक नीचे बसा है,जिसमें लगभग 45 घरों में 200 परिवार बसा हुआ है। जो आज तक 
बिजली,पानी,सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,तथा स्थानीय ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों  के पास पहुंचे  जहाँ उनको  सिर्फ आश्वासन  ही मिलता रहा,लेकिन  दीपक बैज के एक आश्वासन से ग्रामीणों की उम्मीदों को जगा दिया और विगत वर्ष 21 मार्च 2020 को कोरोना काल व लॉकडाउन के दौरान समय निकाल कर उक्त पहाड़ को स्वयं जाकर देखे और निर्णय लिया इस पहाड़ को भी योजनाबद्ध तरीके से तोड़कर सड़क बनायेगे। आज  उसी का नतीजा है कि आज सडक बन रहा है और आज स्थानीय ग्रामीणजनो के साथ बस्तर सांसद मान0 दीपक बैज उक्त सड़क निर्माण  कार्य को देखने पहुंचे और निर्माण कार्य  को संतुष्टिजनक  माने।
जब विधायक थे,उस समय  सडको के लिए ना किसी प्रकार की सरकारी मदद  मिलता था,और  ना ही पैसे , जिसके कारण कई पहाड़ो को तोड़ स्वयं श्रमदान कर ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए सड़को का  निर्माण  किये। लेकिन आज मान0 भूपेश बघेल जी के आशीर्वाद और सहयोग से उक्त  सड़क का निर्माण हो रहा है,आने- वाले समय मे करलाकोन्टा भी विकास की नई  राह में आगे बढ़ेगा।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की